Uttarakhand

उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी *Uttarakhand*

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

 Download Uttarakhand Birth Certificate Application Form | edistrict.uk.gov.in  | Check Status @ http://edistrict.uk.gov.in/ |

Birth Certificate एक महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज है. हर जन्‍म/मरण  का पंजीकरण संबंधित राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र की सरकार में 21 दिन अंदर किया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जन्म के बाद बनवाया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र में  शिशु का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारिख, जन्म स्थान इत्यादि की जानकारी होती है. पहले हमें ये सब जानकरियां तहसील या पटवारखानों से मिलती थी लेकिन अब हम ये सब घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

हर राज्य की सरकार ने वहां के लोगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई है. हालांकि इस टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन वेबसाइट का लाभ उठाना या इस्तेमाल करना नहीं आता है. आज हम उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र (Uttarakhand Birth Certificate ) के बारे में बात करने जा रहे हैं जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ? इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे.

उत्तराखंड प्रमाण पत्र क्या है ? (What is Uttarakhand Birth Certificate)

  • Birth Certificate चाहे किसी भी राज्य का हो वो हर राज्य के नागरिकों के लिए बहुत जरूरी होता है. हर राज्य में राज्य सरकार ने ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल शुरू किये हुए हैं. अब आप जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही बना सकते हैं. Birth Certificate एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो आपके सरकारी और गैर सरकारी कामों में काम आता है. साथ ही Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है.
  • यदि आपके पास Birth Certificate है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है. यदि आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है और आप उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप बच्चे का पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट उत्तराखंड इ-डिस्ट्रिक्ट पर जाना होगा.

Check Also Download  Uttarakhand Rashan Card 

Uttarakhand Birth Certificate के लिए पात्रता (Eligibility)

अगर आप उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र के लिए बनवाना चाहते है तो आप Uttarakhand के निवासी होना अनिवार्य है.

उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र के लिए Required Document

    1. अस्पताल प्रमाण पत्र
    2. जन्म सुचना प्रपत्र (Birth notice form)
    3. शपथ पत्र  (Affidavit)
    4. माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र (Marriage certificate of the parent)
    5. माता-पिता का पहचान प्रमाण (Parent’s identity proof)
    6. फॉर्म -1 जो नगर पालिका में उपलब्ध है.

Uttarakhand Birth Certificate के लाभ (Benefit)

Birth Certificate हर राज्य के नगरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण Document है. जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता बहुत से कामों में पड़ती है फिर चाहे वो सरकारी हो या चाहे गैर सरकारी काम हो.

  • कानूनी रूप से आयु को आंकने के लिए
  • अन्य सरकारी योजना का लाभ उठाने हेतु
  • स्कूल में ऐडमिशन और स्कॉलरशिप के लिए
  • पेंशन योजना (वरिष्ठ नागरिक पेंशन) के लिए
  • वंशगत और संपत्ति के अधिकारों का समाधान के समय
  • मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण , विवाह प्रमाण, पैन कार्ड के लिए.

Information Required For Application Of Birth Certificate

आपको ( Applicant ) सूचित किया जाता है कि जब भी आप Uttarakhand Birth Certificate के लिए आवेदन करने जाते हो ये ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपके पास निम्नलिखित जानकारी होना बहुत जरूरी है.

  1. माता – पिता का नाम
  2. पिता की आयु और व्यवसाय का नाम
  3. जन्म स्थान, जन्म तिथि और बच्चे का लिंग
  4. अस्पताल और घर का पता
  5. नर्सिंग होम का पता
  6. जन्म के समय आवासीय पता.

Read Also Uttarakhand Bhulekh and Land Record

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Online Application Procedure

अगर आप Uttarakhand Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नियमों का पालन करें.

  • आवेदक सबसे पहले उत्तराखंड इ-डिस्ट्रिक्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.

edistrict.uk.gov.in 

Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आपके सामने इ-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड का पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ आपको Download में जाकर आवेदन पत्र पर क्लिक करना है.
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Birth Certificate पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है.
Sheetal | SarkariNiti

Click here to Uttarakhand Birth Certificate PDF –

  • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म को भरना है. यानी अपनी सारी जानकारी भरनी है जिसे आपको अपने क्षेत्र के उप-मंडल मजिस्ट्रेट / तहसीलदार कार्यालय / राजस्व विभाग / जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा करना होगा.

Important Links

Official Website 

Download Uttarakhand Birth Certificate Application Form

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment