Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार की SECTS ( स्टेट इम्प्लाइज कैशलेस ट्रीटमेंट ) योजना,फायदे, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया !

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार की SECTS ( स्टेट इम्प्लाइज कैशलेस ट्रीटमेंट ) योजना 

UP में सरकार जनता के हित को ध्यान में रखते हुए एक से बढकर एक नये फैसले ले रही है जिससे लोगो को फायदा हो सके. इसी बात को उत्तर प्रदेश सरकार ने ध्यान में रखते हुए राज्य के कर्मचारियों व् उनके परिवार एवं पेंशन प्राप्त करने वाले लोगो के लिए एक कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत उन्हें आपातकालीन स्थिति या गंभीर बीमारियों के लिए कैशलेस उपचार प्रदान किया जायेगा. सभी लोगो के परिवार वालो का इलाज फ्री होगा. उन्हें किसी भी तरह का भुगतान नही करना पड़ेगा. अक्सर हम क्या देखते है गरी ब व् सामान्य परिवार के लोग किसी भी बीमारी के होने पर भी अस्पताल नही जाते है क्योंकि वहां का खर्चा बहुत ज्यादा होता है लेकिन अब सरकार ने हर तरह के परिवार को ध्यान में रखते हुए ये योजना शुरू की है जिसका सभी को फायदा होगा.

स्टेट इम्पलाईज कैशलेस ट्रीटमेंट में हैल्थकार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया 

वेबसाइट www.upsects.in खोले और  Employee Gateway पर क्लिक करे. इसके बाद Apply for State Health Card पर क्लिक करने पर आपके सामने आवेदन पत्र (Form) खुल  जायेगा. जिसमे दिए गये सभी जरुरी कॉलम भरने के बाद submit बटन पर क्लिक कर दे.

Sheetal | SarkariNiti

जैसे ही आप अपना फॉर्म सबमिट कर देंगे वैसे ही विभाग को मिल जायेगा और आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण संख्या आ जाएगी.

स्टेट इम्पलाईज कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा/लाभ 

उत्तर प्रदेश के सरकार के कर्मचारी थे इनके लिए पहले इन्हें इलाज करवाना होता था तो एक व्यवस्था थी जिसमे इन्हें इलाज करवाने के बाद अस्पताल के बिल को बाद में ये वापस ले सकते थे लेकिन सरकार ने अब इस व्यवस्था को खत्म करके इसके स्थान पर दूसरी नई व्यवस्था शुरू की है जोकि कैसलेश व्यवस्था है जिसमे राज्य के कर्मचारी अपना इलाज सरकार द्वारा दिए गए किसी भी अस्पताल में आपतकालीन परिस्थिति में करवा सकते है इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई भुगतान नही करना होगा .

Sheetal | SarkariNiti

राज्यकर्मचारी के परिवार के किन किन सदस्यों का इलाज फ्री हो सकता है

  • राज्यकर्मचारी के पति/पत्नी
  • माता-पिता
  • बेरोजगार अविवाहित पुत्र ( जिसकी उम्र 25 साल तक ही हो )
  • बेरोजगार / अविवाहित बेटी
  • विधवा या तलाक शुदा महिला

किन किन बीमारियों का इलाज होगा कैशलेस ?

उत्तरप्रदेश में सरकार द्वारा राज्य के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निशुल्क चिकित्सा उपचार किया जाएगा. जिन जिन बीमारियों का अस्पताल में फ्री इलाज होगा उनके नाम है :- कैंसर, दिल की बीमारी. डायलिसिस, लीवर, किडनी, घुटने, कूल्हे, कार्निया का ट्रांसप्लांट संभव है। इसके साथ ही एक्यूट कोरोनरी सिन्ड्रोम, इन्फार्कशन, अनस्टेबल इन्जाइना, वेन्ट्रीक्यूलर, पीएटी, कार्डियक टैम्पोनाड, एक्यूट लेफ्ट वेन्ट्रिक्यूलर फेल्ययोर, एएलवीएफ, सिवीयर कन्जेसिस्टव कार्डियक फेल्योर, एक्सलरेटेड हाइपरटेन्शन कम्प्लीट हार्ट ब्लॉक, स्टोक्स एडम अटैक, एक्यूट एओर्टिक डिसेक्शन का भी कैशलेस इलाज संभव होगा। इस कड़ी में एक्यूट लिंब इस्चीमिया, रप्चर ऑफ एन्यूरिस्म, मेडिकल तथा सर्जिकल शॉक, पेरिफेरल सरकुलेटरी फल्योर, सेरिबोवैस्कुलर अटैक, स्ट्रोक, सडेन, अन-कॉन्शसनेस, हेड इन्जीर रेस्पीरेटरी फेल्योर, डिकम्सेटेड लंग डिसीस सेरिब्रो मेनिन्जीयल, इन्फेक्शन, कन्फेक्शन, कन्वलशन, एक्यूट पैरोलिसिस, एक्यूट विसुयल लॉस, एक्यूट एब्डॉमिनल पेन का इलाज किया जा सकेगा। इसके साथ ही सभी प्रकार की दुर्घटनाएं, हिमोरेज, एक्यूट पॉइजनिंग, एक्यूट रीनल फेल्योर, एक्यूट ऑबट्रिक ऐेन्ड गाइनोकॉलाजिकल इमरजेन्सी, इलेक्ट्रिक शॉक जैसी बड़ी- बड़ी बीमारियाँ भी शामिल है.

Sheetal | SarkariNiti

SECTS में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ( फॉर्म कैसे डाउनलोड करे )

सबसे पहले तो आपका ये जानना जरुरी है कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना है तो कोई भी उत्तर प्रदेश सरकार का कर्मचारी उसे upsects वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी चीज है वो है आपका आधार नंबर. ध्यान रखे अगर आपके पास ये नही है तो आपका रजिस्ट्रेशन नही होगा. इसलिए एक तो आपका आधारकार्ड आपके पास होना चाहिए एक फोटो होनी चाहिए और आपको ये भी पता होना चाहिए कि लास्ट टाइम का वेतन आपको क्या मिला था. इसमें आपको आपका मोबाइल नंबर भी डालना होगा और जब आप रजिस्ट्रेशन करवाएंगे तो उसके लिए www.upsects.in  में जाने के बाद Employee Gateway पर जाना पड़ेगा. तब आपको एक फॉर्म खुलकर सामने आएगा. उसको आपको फिल करना है.

सबसे पहले आपको फॉर्म में आपके विभाग का चयन करना होगा. उसके बाद अपने जिले का चयन करे. इसके बाद बाकी के अन्य ऑप्शन जैसे कि आपका मोबाइल नंबर हो गया आधारकार्ड संख्या हो गयी उनको भरने के बाद अपनी फोटो अपलोड कर देनी है और SUBMIT का बटन दबा देना है. इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें. डाउनलोड की गयी जो हार्डकॉपी है उसपर आपके साइन होने के बाद आपके जो भी DDO (वितरण अधिकारी ) है उनके कार्यालय में जमा करवा दें. उस कार्यालय से वो कॉपी लखनऊ जाएगी और लखनऊ जब UP SECTS के पास पहुँच जाएगी तब वो उसे चेक करते हुए एक पेनकार्ड की तरह प्लास्टिक का कार्ड जारी करेंगे जिसपर आपका फोननंबर भी होगा.

Sheetal | SarkariNiti

फॉर्म भरते समय कोई गलती होने पर क्या करे ?

अगर आपसे रजिस्ट्रेशन करते समय कोई गलती हो जाती है तो आप उस गलती का सुधार भी कर सकते है इसमें जो D/DO REGISTRATION>EDIT APPLICATION पर क्लिक करे. लिंक खोलने के बाद एक फॉर्म खुलेगा. जिसमे CLICK HERE TO EDIT SELF DETAILS और CLICK HERE TO EDIT/DELETE DEPENDENTS DETAILS लिंक होगा. इन दोनों लिंक के माध्यम से कर्मचारी अपनी गलती को खुद सही कर सकता है.

Sheetal | SarkariNiti

बच्चे व् बड़े जिनके आधारकार्ड नही बने है वो इस योजना का लाभ ले सकते है या नहीं ?

ये वेबसाइट आपको बिलकुल साफ तरीके से बता देती है कि जिन बच्चो व् बड़े लोगो के आधारकार्ड नही बने है तो वे इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नही करवा सकेंगे. इसलिए राज्य के कर्मचारियों के लिए ये बहुत जरुरी है कि उनके परिवार में जिन सदस्यों का आधारकार्ड नही बना है वे इस योजना का लाभ नही ले पायेंगे. इस योजना के लिए केवल वे बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से नीचे है उन्हें आधारकार्ड की जरूरत नही पड़ेगी. आइल अलावा अगर आपको यदि कोई बात समझ नही आ रही है तो आप इस TOLL FREE NUMBER पर भी कॉल कर सकते है. 0522-6671125 . ये नंबर आपको वेबसाइट पर देखने को मिल जायेगा.

यदि कर्मचारियों को फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी है तो वे नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे !

 

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment