Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी *Uttar Pradesh*

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

Birth Certificate Online Up | Uttar Pradesh Birth Certificate | citizenservices | Check Status @ http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx |

आज हम उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ( Uttar Pradesh Birth Certificate ) के बारे में बात करने जा रहे हैं. जन्म प्रमाण पत्र क्या है ?इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ? इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे. भारतीय कानून के मुताबिक ये एक महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज है. क़ानूनी नियमों के अनुसार हर जन्‍म/मरण  का पंजीकरण संबंधित राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र की सरकार में 21 दिन अंदर किया जाता है.

Birth Certificate बच्चे के जन्म के बाद बनवाया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र में  शिशु का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारिख, जन्म स्थान इत्यादि की जानकारी होती है. पहले हमें ये सब जानकरियां तहसील या पटवारखानों से मिलती थी लेकिन अब हम ये सब घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. हर राज्य की सरकार ने वहां के लोगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई है. हालांकि इस टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन वेबसाइट का लाभ उठाना या इस्तेमाल करना नहीं आता है.

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? ( What is Uttar Pradesh Birth Certificate)

जन्म प्रमाण पत्र चाहे किसी भी राज्य का हो वो हर राज्य के नागरिकों के लिए बहुत जरूरी होता है. हर राज्य में राज्य सरकार ने ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल शुरू किये हुए हैं. अब आप जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही बना सकते हैं. Birth Certificate एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो आपके सरकारी और गैर सरकारी कामों में काम आता है. साथ ही Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है. यदि आपके पास Birth Certificate है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है. यदि आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है और आप उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप बच्चे का पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश इ-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा और शिशु का पंजीकरण करवाना होगा.

Birth Certificate के लाभ ( Benefit )

किसी भी राज्य के नगरिक के लिए जन्म प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट है. जन्म प्रमाण पत्र की हमें बहुत से कामों में जरूरत पड़ती है चाहे वो सरकारी हो या चाहे फिर वो गैर सरकारी काम हो, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

  • मृत्यु प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र , पैन कार्ड के आवेदन हेतु
  • स्कूल में ऐडमिशन हेतु
  • निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • पेंशन योजना (वरिष्ठ नागरिक पेंशन) के आवेदन हेतु
  • स्कॉलरशिप के लिए
  • कानूनी रूप से आयु को आंकने के लिए
  • वंशगत और संपत्ति के अधिकारों का समाधान के समय
  • अन्य सरकारी योजना का लाभ उठाने हेतु.

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए Required Document

    1. जन्म सुचना प्रपत्र ( Birth notice form )
    2. बच्चे का नाम व जन्म की तारीख
    3. जन्म का सही स्थान ( जहाँ शिशु का जन्म हुआ हो )
    4. चिकित्सालय का जन्म प्रमाण पत्र
    5. माता-पिता व्यवसाय और पता
    6. वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, राशन कार्ड की फोटो कॉपी
    7. राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने वाले सभी दस्तावेज.

Uttar Pradesh Birth Certificate के लिए पात्रता ( Eligibility  )

Applicant उत्तर प्रदेश के रहने वाले हों, तभी आप Uttar Pradesh Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Online Application Procedure

यदि आप उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये नियमों का पालन करें.

  • सबसे पहले आपको यूपी ऑनलाइन Citizen Services की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

citizenservices

Sheetal | SarkariNiti
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद यदि आप रजिस्टर्ड यूजर हैं तो अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करें जिसके बाद आप Uttar Pradesh Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर आपने अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो New Register User के आप्शन पर क्लिक करके अपनी आईडी बनाएं और ऑनलाइन आवेदन करें.
  • जब आप अपनी आईडी से लॉग इन करोगे तब आपको जन्म प्रमाण पत्र के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • सके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना है.
Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ अपने डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद आप उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र आवेदन पत्र की स्थिति या सत्यापन की जाँच ( Track Application Status and Verification )

  • आवेदक सबसे पहले यूपी ऑनलाइन citizenservices की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

citizenservices

Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आपको आवेदन की स्थिति एवं प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए यहाँ क्लिक करे के आप्शन पर क्लिक करना है.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश इस डिस्ट्रिक्ट परियोजना का पेज ओपन होगा. जहाँ आपको आवेदन की स्थिति या प्रमाण पत्र का सत्यापन पर क्लिक करना है ( जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं )
Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आपको अपने आवेदन पत्र का नंबर भरना होगा, जिसके बाद आप अपने आवेदन पत्र की स्थिति जाँच व सत्यापन कर पाएंगे.

Important Links

Official Website

New Register User id 

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment