UP Marriage Scheme | Kanya Shadi Anudan Yojana | vivah hetu anudan | www.shadianudan.upsdc.gov.in
आज का हमारा लेख शादी योजना से जुड़ा हुआ है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं शादी अनुदान योजना उत्तर – प्रदेश (UP Marriage Scheme – 2018 ). शादी एक पवित्र बंधन है जिसमें दो लोग ही नहीं दो परिवारों का मिलन होता है. ऐसा कहा जाता है कि जोड़ियाँ स्वर्ग से बनकर आती हैं. लेकिन आप ये भी जानते हैं कि शादी में खर्चा भी बहुत होता है और गरीब परिवार शादी के नाम से भी डरते हैं. जी हाँ आज का हमारा आर्टिकल इसी से संबंधित है.
यूपी सरकार ने कन्या विवाह योजना की शुरुआत की है जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों के विवाह में सहायता करना है. क्योंकि आज भी ऐसे गरीब परिवार हैं जो अपनी बेटियों की शादी नहीं कर सकते और सरकार ऐसी गरीब लड़कियों की शादी कराने में सहायता कर रही है ताकि गरीब परिवार लड़कियों को बोझ न समझे. हालाँकि इस योजना का नाम अब यूपी कन्या विवाह योजना हुआ है लेकिन पहले ये Yojana शादी – बीमारी योजना के नाम से थी. लेकिन 2014 – 15 के बजट में कुछ एक योजनाओं के साथ इस Yojana को भी बंद कर दिया गया था.
इसी वजह से आपको ये नई Yojana लग रही होगी लेकिन ये बहुत पहले ही शुरू हो चुकी थी. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहले आप ये सुनिश्चित कर ले कि आप इसके पात्र भी हो या नहीं. तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप यूपी विवाह Yojana का ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
कन्या शादी अनुदान योजना ( Shadi Anudan UP )
कन्या विवाह योजना यूपी सरकार ने 2018 को शुरू किया है. उत्तर – प्रदेश सरकार हर गरीब परिवार को इस Yojana का फायदा पहुँचाने की कोशिश कर रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सूचित और अनुसूचित जनजाति के गरीब परिवार की लड़कियों को बिना दहेज के शादी करवाना है. ये ऐसी योजना है जिसमें सरकार की तरफ से जो भी वित्तीय सहायता होगी वो सीधा आवेदक के खाते में ट्रान्सफर होगी. खास बात ये है कि Kanya Sadi Anudan Yojana के तहत Applicant को 40,000 तक की राशि प्रदान की जाती है. तो चलिए बताते हैं इस Yojana के क्या फायदे हैं, कैसे ऑनलाइन आवेदन करें और किन – किन documents को submit कराना होगा ?
शादी अनुदान Yojana में क्या – क्या दस्तावेज़ चाहिए/ Documents Required
- इस Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड ( Aadhar Card ) होना बहुत जरूरी है.
- आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र ( caste certificate ) होना चाहिए.
- Applicant के पास आय प्रमाण पत्र ( Income certificate ) होना अनिवार्य है.
- आवेदक के पास पासपोर्ट साइज़ फोटो ( Passport size photo ) होना चाहिए.
- कन्या का Age certificate ( minimum 18 years ) होना चाहिए.
- बैंक के खाते ( Bank Account Detail ) की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
- माता – पिता ( Parents ) की शादी का प्रमाण पत्र ( Marriage Certificate ) होना भी बहुत जरूरी होता है.
Kanya Shadi Anudan Yojana के लिए पात्रता ( Eligibility )
- Applicant सिर्फ और सिर्फ उत्तर – प्रदेश का ही स्थाई निवासी होना चाहिए.
- Up Shadi-Vivah Anudan Yojana में हर वर्ग ( category ) के लोग अप्लाई कर सकते हैं.
- अगर Applicant यूपी के ग्रामीण इलाके का है तो उसकी सालाना आय ( Yearly Income ) 46,080 रूपए से कम होनी चाहिए.
- आवेदक यूपी के शहरी इलाके का है तो उसकी सालाना आय 56,460 रूपए से कम होनी चाहिए.
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? ( How to Apply Shadi Anudan Online )
- अगर कोई गरीब परिवार इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसको सबसे पहले विवाह अनुदान योजना यूपी की आधाकारिक वेबसाइट ( Official Website ) ओपन करनी होगी. जिसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा उस पर एक आप्शन ( विवाह हेतु अनुदान के अंतर्गत आर्थिक सहायता ) मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है. यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन आप्शन होंगे जिनमें से आपको अपनी जाति के आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ( Application Form ) ओपन होगा, इसमें पूछी गई सारी जानकारी आपको भरनी है लेकिन ध्यान रहे जो भी इनफार्मेशन ( Information )आप इसमें डाल रहे हो वो बिलकुल सही हो.
- सारी Information पूरी होने के बाद Submit Button पर क्लिक कर दें. Submit करने के बाद जो पेज ओपन होगा उस पर आपको अपना जिला ( district ) और Registration Number डालना होगा. इसके बाद आप Search Button पर क्लिक करें और अपना Status चेक करें.
- आप शादी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए Toll Free Number – 18004190001 इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं.