उत्तर प्रदेश के नये राशन कार्ड की पूरी लिस्ट
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि हर मनुष्य के जीवन में राशनकार्ड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. एक तरह से ये हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज ही है जब भी हमे किसी सरकारी काम या गैरसरकारी काम को करना होता है तो राशन कार्ड की जरूरत रहती है इसके बिना हमारा कोई भी काम नही होता है. राशनकार्ड गरीब और अमीर दोनों तरह के लोगो के लिए जरुरी होता है. फिलहाल हम आपको बताने जा रहे है उस खबर की जोकि यूपी से सुनने में आ रही है जी हां वहां सरकार ने 2018 के राशन कार्ड की लिस्ट जारी कर दी है.
2018 के इस नई राशनकार्ड लिस्ट को आप अपने घर से भी ऑनलाइन देख सकते है तो अगर आप भी ये जानना चाहते है कि आपका नाम भी यूपी की नई लिस्ट में है या नहीं तो इसलिए आपको पूरी पोस्ट पढनी होगी. राशन कार्ड को 2 लिस्टों में बांटा गया है. 1 BPL 2 APL. इसमें APL लिस्ट में जिनका नाम होगा वे गरीबी रेखा से उपर आते है जबकि BPL ( अंतोदय ) वाले गरीबी रेखा से नीचे आते है. इसके अलावा वे लोग जिनके पास कोई भी काम नही है मतलब कि बेरोजगार है उनके लिए एक पीले रंग का कार्ड जारी किया है.
UP राशनकार्ड से आपको क्या लाभ मिल सकते है नीचे पढिये
सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगो के लिए एक अच्छा जीवन जीना इस कार्ड का सबसे बड़ा लाभ है. इसके साथ ही उन्हें रहने खाने पीने और अब तो उनके बच्चो की पढाई व् नौकरी का जिम्मा भी सरकार ने इस कार्ड के माध्यम से ले लिया है. भारत में सरकार द्वारा BPL वालो को कई तरह के लाभ दिए जाते है. जिन लोगो के पास BPL कार्ड है वे आय योजना के जरिये भी इसका लाभ उठा सकते है. इसके अलावा जिन लोगो के पास अपनी कोई जमीन नही है जो किराए के घर में रहते है उनको हर महीने 35 किलो चावल 3 रूपये के हिसाब से राशन डिपो से दिया जाता है और साथ में गेहूं,चीनी,नमक,तेल,दाले इत्यादि भी दी जाती है.
नये राशनकार्ड के जारी होने से आपको यदि आपको ये जानना है कि आपका नाम कार्ड में है या नहीं तो इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नही है बल्कि घर बैठे बैठे ऑनलाइन पता कर सकते है और जिसका नाम नये राशनकार्ड लिस्ट में नही होगा वे घर से ही ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते है.
BPL कार्ड की लिस्ट में जिन लोगो का नाम है इन्हें सरकारी काम में भी छुट मिलेगी और साथ ही इनके बच्चो की पढाई व् उनकी नौकरी के लिए भी सहायता मिलेगी. गरीबी रेखा से नीचे के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा मिले व् उन्हें भी उच्च स्तर की नौकरी मिले इसका सरकार खास ध्यान रख रही है जिसके तहत ही इस बार राशनकार्ड की लिस्ट में कुछ विशेष बदलाव किए गए है.
नये कार्ड के जारी होने से BPL वालो को उनके नजदीकी राशन डिपो से सस्ता राशन मिलेगा. इस बार BPL लिस्ट में बहुत ज्यादा लोगो के नाम ऐड किए गए है हालांकि पुराने BPL कार्ड लिस्ट में जिन लोगो के नाम दर्ज थे वे हटा दिए गए है.
UP राशनकार्ड नई लिस्ट आवेदन
आपको अगर ये जानना है कि आपका नाम यूपी राशनकार्ड लिस्ट में है या नहीं तो सबसे पहले google पर उतर प्रदेश की वेबसाइट पर जाइए उसके बाद उस वेबसाइट पर क्लिक करे. इसके बाद आपके सामने NFSA (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा ) का लिंक आएगा उसको खोले. इसके बाद इसकी पात्रता सूचि पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपको UP के सभी जिलो की सूचि दिखाई देगी.
जिसमे से आपका अपने जिले का नाम चुनना है फिर अपनी तहसील का चयन करे और UP लिस्ट में अपना नाम देखें आपको आपका नाम मिल जायेगा.
ऑनलाइन राशनकार्ड लिस्ट चेक करने का आपको एक बड़ा फायदा ये भी होगा कि आप इस सूचि को डाउनलोड कर सकते है या इसका प्रिंट भी निकलवा सकते है.
UP राशनकार्ड अप्लाई के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आपके बैंक खाते की पूरी जानकारी या पासबुक की एक फोटो कॉपी
- परिवार के सभी सदस्यों की आय का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- घर के मुखिया के 2 पासपोर्ट फोटो
- गाँव के सरपंच या वार्ड मेंबर द्वारा घर का प्रमाण पत्र
राशन कार्ड सूचि में अपना नाम ढूढने के लिए नीचे दी गयी बातो का ध्यान रखे :-
सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम वाले पेज पर जाए और उस पेज को खोलो. पेज खोलने के बाद आपको अपने जिले का नाम अपने क्षेत्र का नाम कार्ड प्रकार अपनी पूरी डिटेल्स को भरना है. इसके बाद आपको खोजे बटन पर क्लिक करना है यदि आपके द्वारा भरी गयी पूरी जानकारी विवरण डेटाबेस से मिल जाते है तो आपको अपना नाम दिख जायेगा.
लिस्ट में आपको अपना नाम दिखने के बाद आपको नाम के आगे दी गयी संख्या पर क्लिक करना होगा ऐसा करने के बाद आपके राशनकार्ड की स्लिप खुल जाएगी. इस स्लिप का प्रयोग करके भी आप राशन डिपो से राशन ले सकते है. इसके लिए आपको इस स्लिप का प्रिंट निकलाना है. इस स्लिप में आपको राशनकार्ड जिनके नाम पर है उनका नाम, कार्ड संख्या, राशनकार्ड धारक के माता-पिता का नाम, दुकानदर का नाम, उसके पुरे परिवार के सदस्यों की जानकारी इत्यादि दिखाई देंगे. इस स्लिप का प्रयोग अगर आपको नहीं करना है तो आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है.
दोस्तों अगर आपको नये राशन कार्ड लिस्ट 2018 से किसी भी तरह की परेशानी हो या कुछ समझ नही आ रहा हो नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते है.