Rajasthan

राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी *Rajasthan*

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

अगर आप राजस्थान के मूल निवासी है तो हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं. आज हम आपको Rajasthan Death Certificate ऑनलाइन आवेदन की जानकारी देने जा रहे हैं. Rajasthan सरकार ने राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. भारतीय कानून के अधीन कोई भी मृत्यु होने के 21 दिनों के भीतर संबंधित राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र में पंजीकरण करना अनिवार्य है. इसलिए ही सरकार ने केन्‍द्र में महापंजीयक, भारत के पास और राज्‍यों में मुख्‍य पंजीयकों के पास गांवों में जिला पंजीयकों द्वारा चलाने जाने वाले और नगरों के पंजीयक परिसर में मृत्‍यु का पंजीकरण करने के लिए सुपारिभाषित प्रणाली की व्‍यवस्‍था की है.

राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्रSheetal | SarkariNiti

हालाँकि पहले हमें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए होती थी तो वो तहसील या पटवारखानों से मिलती थी और सभी व्यक्तियों खासकर जो व्यक्ति निर्धन वर्ग के होते थे उनको अधिक समस्या का सामना करना पड़ता था. अब हर राज्य की सरकार ने वहां के लोगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिससे निर्धन वर्ग की समस्या कम हुई है. हालांकि इस टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन वेबसाइट का लाभ उठाना या इस्तेमाल करना नहीं आता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र क्या है ? इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ? इसकी उपयोगिता और लाभ क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे.

What is Rajasthan Birth Certificate ?

मृत्‍यु प्रमाण पत्र कानूनी रूप से एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसे मृत व्‍यक्ति के रिश्‍तेदारों को दिया जाता है, जिसमें व्यक्ति की मृत्‍यु का तारीक तथ्‍य और मृत्‍यु के कारण का विवरण होता है. मृत्‍यु का समय और तारीख का प्रमाण देने, व्‍यष्टि को सामाजिक, न्‍यायिक और सरकारी बाध्‍यताओं से मुक्‍त करने के लिए, मृत्‍यु के तथ्‍य को प्रमाणित करने के लिए सम्‍पत्ति संबंधी धरोहर के विवादों का निपटारा करने के लिए और परिवार को बीमा एवं कोई सरकारी लाभ जमा करने के लिए प्राधिकृत करने के लिए मृत्‍यु का पंजीकरण करना अनिवार्य है.

राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी

  1. यदि आप मृत्यु के 21 दिनों के अंदर मृत्यु प्रमाण के लिए आवेदन करते है तो आपको कोई फीस नहीं देनो देनी होगी.
  2. मृत्यु के 21 दिनों के बाद मृत्यु प्रमाण के लिए आवेदन करते है तो आपके 2 रूपये लगेंगे.
  3. एक महीने बाद मृत्यु प्रमाण के लिए आवेदन करते है तो 5 रूपये देने होंगे.
  4. अगर आप मृत्यु के एक वर्ष के बाद मृत्यु प्रमाण के लिए आवेदन करते है तो आपको 10 रूपये का भुगतना करना होगा.

Rajasthan Birth Certificate पत्र के लाभ ( Benefit )

राजस्थान मृत्‍यु प्रमाण पत्र बहुत से सरकारी और गैर सरकारी कामों में काम आता है.

  • पेंशन योजना के आवेदन हेतु
  • एलआईसी धनराशी लेने हेतु
  • बीमा के पैसे लेने हेतु
  • सम्‍पति दावों को निपटाने के लिए
  • भूमि के नामान्‍तरण के लिए
  • सम्‍पति के उतराधिकारी के लिए
  • अन्य सरकारी योजना के आवेदन हेतु

राजस्थान मृत्‍यु प्रमाण पत्र के लिए पात्रता (Eligibility)

अगर आप राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आप Rajasthan के निवासी होना अनिवार्य है. तभी आप Rajasthan Death Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 Rajasthan Birth Certificate के लिए Required Document

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. भामाशाह क्रमांक, भुगतान की जाने वाली शुल्क रसीद / चालान की प्रति
  4. यदि मृत्यु हस्पताल में हुई है तो हस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट

राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Online Application Procedure

Rajasthan Death Certificate को आवेदन करने के लिए दो तरीके हैं ऑफलाइन और ऑनलाइन. आप दोनों तरीकों में  से किसी एक द्वारा आवेदन कर सकते हैं.

Offline Application Procedure

  1. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने तहसीलदार कार्यालय या नगर पालिका कार्यालय में जाकर ई-मित्रा और सीएससी सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
  2. इसके लिए आपको अपने निकटतम ई-मित्र सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा.

Follow below links

Common Service Centers Office Locations

e-Mitra Local Service Providers Contact Information

More contact information e-Mitra

Online Application Procedure

  • Applicant को सबसे पहले राजस्थान पहचान राज की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.

pehchan.raj.nic.in

Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आमजन – आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आप्शन को चुनना होगा.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, यहाँ आपको स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा जिसे आपको खाली बॉक्स में भरना होगा.
  • अब प्रवेश करें पर क्लिक करें.
Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आपके सामने राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र Rajasthan Death Certificate के आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको बड़ी ही ध्यानपूर्वक भरना होगा.

Click Here Rajasthan Death Certificate PDF

Track Application status

  • सबसे पहले राजस्थान पहचान राज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.

pehchan.raj.nic.in

Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ पंजीकरण खोंजे पर क्लिक करें.  यहाँ आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा. इसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी, राज्य का नाम, जिले का नाम, घटना, घटना की दिनांक, नाम, पंजीकरण संख्या / वर्ष, कोड डाले.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद खोजे पर क्लिक करें. इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते हैं.

Important Links

Official Website

Track Application status

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment