Rajasthan

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी और प्रक्रिया *Rajasthan*

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

Rajasthan Birth Certificate | Apply Birth Certificate on Emitra | pehchan.raj.nic.in | Check Status @http://pehchan.raj.nic.in/ 

आज हम आपको बतायेंगे राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ( Rajasthan Birth Certificate) ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ? इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे. वैसे भी आज का समय बदल गया है आज हर काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं. चाहे वो कोई भी काम हो ( किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हुआ हो ) हम इन्टरनेट की मदद से सब कम घर पर ही कर सकते हैं.

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र क्या है? ( What is Birth Certificate)

जन्म प्रमाण पत्र हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता है. हर राज्य में राज्य सरकार ने ऑनलाइन Birth Certificate पोर्टल शुरू किये हुए हैं.अब आप जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही बना सकते हैं. जन्म प्रमाण पत्र मुख्य और जरूरी दस्तावेज है. Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है. यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है.

Rajasthan Birth Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप Rajasthan Birth Certificate बनवाना चाहते है तो आपके पास नीचे दिए गये डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरूरी है

  • आवेदन पत्र
  • भुगतान की जाने वाली शुल्क रसीद / चालान की प्रति
  • जन्म स्थान (जहां बच्चा पैदा हुआ था) के बारे में सबूत
  • माता – पिता का पहचान पत्र ( Parent’s identity proof )
  • माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र ( Marriage certificate of the parent )

योग्यता ( Eligibility )

अगर आप राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ( Rajasthan Birth Certificate ) के लिए ऑनलाइन आवेदन  कर रहे हैं तो आप राजस्थान के निवासी होना जरूरी हैं.

Rajasthan जन्म प्रमाण पत्र के लाभ ( Benefit )

  • स्कूल में दाखिला हेतु
  • मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • राजस्थान राशन कार्ड , पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन योजना के आवेदन हेतु काम आता है
  • अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आप सरकार द्वारा चलाई गई अन्य Sarkari Yojana का भी लाभ उठा सकते हैं.

राजस्थान Birth Certificate के लिए आवश्यक बातें

  • जन्म का पंजीकरण करवाना बहुत जरूरी है ये एक सरकारी दस्तावेज है जो आपके हर सरकारी और गैर सरकारी कामों में काम आता है.
  • अगर आप 21 दिनों के अंदर पंजीकरण कराते हैं तो आपसे किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जायेगी. लेकिन अगर आप 21 दिनों के बाद पंजीकरण करवाते हैं तो 30 दिनों के विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण करवा सकते हैं.
  • हालांकि आप 30 से 1 साल तक पाई पेपर पर एक शपथ पत्र से ज़िला रजिस्ट्रार या अतिरिक्त ज़िला रजिस्ट्रार की लिखित अनुज्ञा द्वारा विलम्ब शुल्क देकर पंजीकरण करवाया जा सकता है.
  • 1 वर्ष से ज़्यादा का समय हो चुका है तोआप क्षेत्र के कार्यकारी मजिस्ट्रेट (जिला कलेक्टर, उप जिला कलेक्टर, उप खण्ड अधिकारी, सहायक कलेक्टर, तहसीलदार) की आज्ञा अनुसार और विलम्ब शुल्क देकर पंजीकरण करवा सकते हैं.
  • आप बच्चे का नामकरण किये बिना भी जन्म पंजीकरण करवा सकते हैं, आप 15 साल तक प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम लिखित सूचना देकर जुड़वा सकते हैं.

Rajasthan Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Online Application Procedure

आप दो तरीकों से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन ( Offline ) और ऑनलाइन ( Online ).

Offline Application Procedure

ई-मित्रा या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आवेदन

  • अगर आप ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं तो आपको अपने तहसीलदर या नगरपालिका कार्यालय में जाना होगा. यहाँ जाकर आप ई-मित्रा और सीएससी सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
  • हालाँकि आप आवेदन करने के लिए अपने निकटतम ई-मित्र सेवा केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट भी आवेदन कर सकते हैं.

ई-मित्रा – emitra.rajasthan.gov.in

कॉमन सर्विस सेंटर 

More contact information e-Mitra – emitra.rajasthan.gov.in

Rajasthan Birth Certificate Online Application Procedure

  • सबसे पहले आपको राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.

pehchan.raj.nic.in

Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आपके सामने राजस्थान पहचान राज का पेज ओपन होगा. इसमें आपको आमजन – आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक करना होगा.
  • आमजन – आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको जन्म प्रपत्र के लिए आप्शन पर क्लिक करना है.
Sheetal | SarkariNiti
  • अब आपको स्क्रीन के ऊपर एक कोड दिखाई देगी जिसको आपने खाली बॉक्स में भरकर प्रवेश करे पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, इसमें आपको सामने राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ( Rajasthan Birth Certificate )फॉर्म दिखाई देगा. इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है.
  • इस तरह आप Rajasthan Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन स्थिति की जाँच ( Track Application status )

  • सबसे पहले आपको राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

pehchan.raj.nic.in

Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आपके सामने राजस्थान पहचान राज का पेज ओपन होगा. यहाँ आपको पंजीकरण खोंजे पर क्लिक करना होगा.
Sheetal | SarkariNiti
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहाँ  आपको आपसे पूछी गई सारी जानकारी भरनी है जैसे राज्य का नाम, जिले का नाम, घटना, घटना की दिनांक, नाम, पंजीकरण संख्या / वर्ष, कोड.
Sheetal | SarkariNiti
  • इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं.

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment