आमतौर पर सभी ट्रेन से सफर करना अच्छा मानते हैं. आपने भी कभी न कभी ट्रेन से सफर किया होगा. लेकिन ट्रेन से सफर करते समय सबसे पहली जरूरत होती है रिजर्वेशन टिकट की. हालांकि आज के दौर में रिजर्वेशन से कन्फर्म सीट मिलना तो और भी मुश्किल है. वैसे तो हम ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए हें 120 दिन पहले ही ऑनलाइन अडवांस बुकिंग करानी पड़ती है. जिसने ऑनलाइन बुकिंग कराई होती है उन यात्रियों को जो टिकट दिए जाते हैं, उसमें कई तरह के स्टेट्स होते हैं जैसे कि कन्फर्म, आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) और वेटिंग लिस्ट.
देश में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और उन्हें हर तरह की परेशानियों से भी जूझना पड़ता है. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है. यात्री को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वो टोल फ्री नंबर 1800-110-139 पर कॉल कर सकता है. खैर आज हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जो सबके लिए जानना बेहद जरूरी है. रेलवे अपनी सेवा को बेहतर बनाने के लिए अलग – अलग प्रकार की योजनाओं को लॉन्च करता रहता है. इसी प्रकार इस बार भी रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है. ये सौगात UTS मोबाइल ऐप है इसके माध्यम से अब जनरल टिकट भी ऑनलाइन बुक होगी.
क्या है UTS मोबाइल ऐप ? ( What Is UTS Mobile App )
पहले लोग भारतीय रेलवे के रिजर्वेशन वाले टिकट ऑनलाइन खरीद सकते थे, लेकिन बिना रिजर्वेशन वाले टिकट की बुकिंग के लिए लोगों को घंटों लंबी लाइन में खड़े होना पड़ता है. लेकिन रेलवे ने लोगो को हो रही इस असुविधा से छुटकारा दिलाने के लिए यूटीएस एप लॉन्च किया है.इंडियन रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए पिछले दिनों UTS on MOBILE ऐप लॉन्च किया था. ये सुविधा रेलवे के कुछ ही हिस्सों में उपलब्ध ( Available )थी लेकिन अब रेलवे देश भर में इसे शुरू करने जा रहा है.
अभी तक रेलवे ने इस योजना को अपने 15 जोन में लागू किया है. इस ऐप के पिछले चार वर्षों में करीब 45 लाख पंजीकृत उपयोगकर्ता थे और रोजाना करीब 87 हजार टिकट खरीदे जाते थे. अब यूटीएस एप की मदद से यूजर जनरल टिकट बुक और कैंसल कर सकते हैं, साथ ही यात्रियों को बहुत सी सेवाएं भी मिलेंगी. UTS ऐप से टिकट बुक करने पर दो आप्शन मिलते हैं नॉर्मल बुकिंग और क्विक बुकिंग.
- नॉर्मल बुकिंग : Normal booking का इस्तेमाल यात्री कहीं से भी कर सकता है लेकिन यात्री को टिकट बुक करने पर यात्रियों को टिकट की प्रिंट कॉपी साथ ले जनि होगी. इसके लिए आप टिकट को ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन या जनरल टिकट बुकिंग काउंटर से प्रिंट करवा सकते हैं.
- क्विक बुकिंग : Quick booking के इस्तेमाल से यदि कोई यात्री स्टेशन के नजदीक (5 किलोमीटर की रेंज में) है और ट्रेन छूटने का टाइम हो रहा है तो वह क्विक बुकिंग का ऑप्शन सिलेक्ट करके टिकट बुक कर सकता है. इस आप्शन से टिकट बुक करने पर यात्री को प्रिंट कॉपी साथ नहीं ले जानी होती है. इसमें यात्री को यात्रा करते समय टीटीई द्वारा टिकट मांगे जाने पर वे UTS ऐप में ही दिए गए Show Ticket ऑप्शन पर क्लिक करके अपना जर्नी टिकट दिखाना होता है.
Read Also RAILWAYS ID CARD
कब शुरू होगी ये योजना ?
देश के West Central Zone (पश्चिम मध्य रेलवे) और North east frontier zone ( पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ) में UTS on Mobile ऐप की सुविधा शुरू नहीं की गई है. ये सुविधा 1 नवंबर से यहां भी शुरू की जारी रही है. यानी अब इस सुविधा का लाभ हर जगह उठाया जायेगा.
UTS मोबाइल ऐप के लाभ ( Benefit )
- इस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट यानी कि जनरल टिकट देशभर के किसी भी रेलवे स्टेशन के लिए बुक कर सकते हैं.
- यात्रियों को रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.
- UTS on MOBILE ऐप से लोगों के समय की भी बचत होगी.
- इस ऐप से लंबी दूरी के ट्रेन का भी अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा.
- UTS ऐप से जिस दिन यात्रा करनी होती है उस दिन के अलावा एक दिन बाद का भी टिकट निकाल सकते हैं.
- इस ऐप के माध्यम से जिस दिन यात्रा करनी होती है उस दिन के अलावा एक दिन बाद का टिकट भी बुक कर सकते हैं.
- UTS ऐप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक किया जा सकता है. इसके लिए ऐप यात्री के मोबाइल का Gps systemयूज करेगा और जिस यात्री के मोबाइल में Gps system नहीं होगा उन्हें ये सुविधा नहीं मिल पायेगी.
How To Download UTS Mobile Apps?
UTS ऐप को केंद्रीय रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा तैयार किया गया है. इसके माध्यम से आप रेलवे का जनरल टिकट अपने स्मार्टफोन, एप एंड्रॉयड और विंडो प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं. आप आईआरसीटीसी के यूटीएस ऐप को एंड्रॉइड ऐप Google Play Store, OEM एप्लिकेशन स्टोर या विंडो ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजर्स न केवल जनरल टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि टिकट कैंसल करना, सीजन पास बुक या रिन्यू करना, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना और अन्य फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Download UTS Mobile Apps, Click Here
UTS ऐप से टिकट कैसे बुक करे?How to register at UTS mobile app?
यूटीएस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें.
- यूटीएस ऐप को अपने स्मार्टफोन में UTS on Mobile ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर ऐप के साथ रजिस्टर करना होगा.
- रजिस्टर करने के बाद अपनी यात्रा शुरू करने के स्टेशन और यात्रा समाप्त करने के स्टेशन के बारे में जानकारी डालनी होगी.
- इसके बाद आप रेलवे वॉलेट का अन्य डिजिटल पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर सकते हैं.
- UTS Mobile App के माध्यम से आप सिर्फ रेलवे स्टेशन से 20 मीटर की दूरी पर टिकट बुक कर सकते हैं.
- इस ऐप के जरिए यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कर सकेंगे, यानी कि इससे आप एडवांस टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.
UTS Mobile App में लॉग इन कैसे करें?
- आपको सबसे पहले इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
www.utsonmobile.indianrail.gov.in
- इसके बाद यहाँ अपना आईडी पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप यूटीएस मोबाइल ऐप में लॉग इन कर सकते हैं.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने दो आप्शन होंगे नॉर्मल बुकिंग और क्विक बुकिंग. जो भी बुकिंग आपको करनी है उस आप्शन को चुनें और आगे की प्रक्रिया को पूरा करें.
Helpline Number
Mumbai users- 138
Kolkata users- 138
Secunderabad users- Secunderabad users
Chennai users- 044-25351621
Delhi users- 011-23361955
SECR users- 07752-407668
SWR users- 08861-309572
ECoR users- 08455-885961
NER users- 138
If You Want To Read This Article In English Click Here