Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ट्रेनिंग केंद्रों की लिस्ट, लाभ, ऑनलाइन आवेदन 2018

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ?

देश के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक से बढकर एक योजनाओं की शुरुआत की है जिनमे से एक है PMKVY (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ). इस योजना का मुख्य उद्देश्य है युवाओ को रोजगार देना. जिसके लिए सबसे पहले उन युवाओ को जोकि बेरोजगार है उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है जिससे कि उन्हें रोजगार मिल सके और देश की गरीबी को दूर किया जा सके. इस ट्रेनिंग की पूरी फीस सरकार द्वारा दी जाती है यानि कि युवाओ की ये ट्रेनिंग बिलकुल फ्री होती है. इस ट्रेनिंग में 8वी पढ़ा लिखा या जिसने स्कूल छोड़ दिया है वो भी शामिल हो सकता है. सरकार का लक्ष्य यही है कि प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत सभी युवाओ को अच्छा और उचित वेतन वाला रोजगार प्राप्त हो सके.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ

भारत सरकार भारत को निर्माता के तौर पर वैश्विक केंद्र बनाना चाहती है और ये तभी संभव है जब यहाँ पर निर्माण कार्य करने जैसी प्रतिभा मौजूद हो. इसके लिए सरकार ने MSDE मंत्रालय के अधीन नेशनल स्कील डेवेलपमेंट ( Development ) कॉर्पोरेशन का गठन किया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है इस योजना की सहायता से कई बेरोजगार व् अशिक्षित युवाओ को विभिन्न प्रकार के कार्यो को करने की ट्रेनिंग देना ताकि उन्हें अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके. प्रशिक्षण पुरे हो जाने पर इन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी स्कालरशिप के तौर पर दी जाएगी साथ ही नौकरी भी दी जाएगी. इस दौरान युवाओ को एक्सपर्ट की मदद प्राप्त होगी जिससे युवाओ को अपनी प्रतिभा को निखारने का पूर्ण अवसर प्राप्त होगा. इस योजना के तहत प्रशिक्षण युवाओ को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. जिसकी मदद से वह आने वाले समय में कहीं और जगह भी भी आसानी से नौकरी पा सकता है. यह सर्टिफिकेट भारत के सभी राज्यों में मान्य होगा. युवाओ के ट्रेनिंग की सीमा 3 महीने की है लेकिन ये 1 साल की भी हो सकती है. इसकी सहायता से सरकार को अन्य योजनाओं को सफल बनाने के लिए कुशल युवाओ का सहयोग प्राप्त होगा. जितने युवाओ को ट्रेनिंग दी जाएगी उन्हें इस काम में लगाया जायेगा. इस योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसकी सहायता से भविष्य में वह अन्य कर्मचारियों में भी रोजगार प्राप्त कर सकेगा.

Sheetal | SarkariNiti

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की चुनोतिया 

प्रधानमंत्री कौशल योजना की शुरुआत हो चुकी है और इसका लाभ अधिकतर शहरी नागरिको द्वारा उठाया जा रहा है जबकि गाँव के युवाओ तक इस योजना के पहुचाने में कठिनाई हो रही है. इसलिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ को इस तरह की किसी योजना से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक कौशल केंद्र स्थापित करने का प्रयास कर रही है. इसी के साथ देश के 24 लाख युवाओ को प्रशिक्षित करना भी अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौती को पूरा करने के लिए NSDC पूरी तरह से कार्यरत है.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स की लिस्ट 

क्रम सं उद्योग / कौशल परिषद पाठ्यक्रम की संख्या / नौकरी भूमिकाओं
1  कृषि 39
2 परिधान 14
3 मोटर वाहन 51
4 सौंदर्य और वेलनेस 7
5 बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा) 8
6 कैपिटल गुड्स 21
7 निर्माण 22
8 इलेक्ट्रानिक्स 11
9 खाद्य प्रसंस्करण 6
10 फर्नीचर फिटिंग 5
11 रत्न एवं आभूषण 24
12 ग्रीन नौकरियां 5
13 हस्तशिल्प और कालीन 100
14 हेल्थकेयर 21
15 इन्फ्रास्ट्रक्चर 17
16 आयरन एंड स्टील 36
17 आईटी और आईटीईएस 6
18 चमड़ा 21
19  लाइफ साइंस 1
20 रसद 18
21 मीडिया एंड एंटरटेनमेंट 22
22 खनन 15
23 पाइपलाइन 7
24 पावर उद्योग 5
25 खुदरा 5
26 रबड़ 20
27 सुरक्षा सेवाएँ 2
28 टेलीकॉम 12
29 कपड़ा 47
30 पर्यटन और आतिथ्य 4
31 विकलांगता के साथ व्यक्ति केलिए कौशल परिषद 6
                      कुल 577

 

Sheetal | SarkariNiti

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन 2018 

    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
    • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लिंक दिखाइए|
    • उस लिंक पर क्लिक करिए|
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक से भरिए|
    • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें|

यदि आपको PMKVY courses के बारे में जानकारी लेनी होगी तो उसके साथ आप जब ट्रेनिंग सेंटर की सूचि डाउनलोड कर लीजिये. जब आप ये सूचि ओपन करेगे तब आपको ड्रापडाउन मेनू में से आपको जिस जगह पे भी ट्रेनिंग लेना चाहो उस जगह नाम अगर ड्रापडाउन मेनू में से पसंद कर लीजिये.

Sheetal | SarkariNiti

कौशल विकास योजना प्रशिक्षण संस्थानों लिस्ट

  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग – 60 लाख छात्रों के लिए अवसर प्रदान करने, प्रशिक्षित मूल्यांकन और प्रमाणित करने के लिए।
  • पहले सीखने की मान्यता – NSQF साथ व्यक्तिगत रूप से 40 लाख की दक्षता पंक्तिबद्ध है।
  • विशेष परियोजनाए – विशेष क्षेत्रों और सरकारी निकायों और कंपनियों के परिसर में प्रशिक्षण की सुविधा होगी।
  • कौशल और रोजगार मेला– योजना को व्यापक और सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण संसथान द्वारा हर छह महीने में कौशल और रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
  • योग्यता आकांक्षा –  PMAKY उम्मीदवारों के ज्ञान के संभावित नियोक्ताओं को जोड़ने के लिए।
  • लगातार मॉनिटरिंग – तकनीकी ड्राइविंग के तरीके का उपयोग उच्च मानक गुणवत्ता प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा बनाए रखने के लिए सुनिश्चित करना है।

Read About PMKVY In English

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment