Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना 2018, ऑनलाइन आवेदन फार्म कैसे भरें, एक क्लिक में पूरी जानकारी.

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फार्म…|

प्रधानमंत्री आवास योजना 2018- ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.?

भारत देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो सड़क पर रहने को मजबूर हैं क्योंकि उनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं. कुछ लोग पैसों की कमी होने के कारण दूसरों के घर में किराए का घर लेकर रहते हैं. लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि ऐसी किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए मोदी जी ने एक ऐसी योजना निकली है जिसका नाम प्रधान मंत्री आवास योजना है. साथ ही भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की मंजूरी भी मिल चुकी है.

 Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) – PDF, Registration 

इस योजना के तहत शहर के गरीब लोग जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 2018 में भी खुले हैं. कोई भी व्यक्ति ( शहर में रहने वाला गरीब ) कभी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना – इस योजना के लिए भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन योजना की जानकारी के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट ( Official Website ) pmaymis.gov.in जारी की है जिसके माध्यम से गरीब लोगों को आमंत्रित कर रही है.

| SarkariNiti
जो भी व्यक्ति इस योजना में रूचि रखते हैं वो इस वेबसाइट पर जाकर अपने आधार संख्या डाल कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना – इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है. ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, कहाँ जाना है, जानकारियां नीचे दी गई हैं.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :-

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, इस योजना के लिए आप दो प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ( जन सुविधा केंद्र के माध्यम से, आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in के माध्यम से ). जो इच्छुक उम्मीदवार हैं वो किसी भी प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, ऑनलाइन आवेदन के लिए आप किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र ( Common service  center ) या PMAY की Official Website pmaymis.gov.in के जरिये करवा सकते हैं.

1 ) जन सुविधा केंद्र के माध्यम से :-

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन बंद हो चुके हैं. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के इच्छुक पात्र अपने नजदीकी  Common service center पर जाकर ही ऑनलाइन आवेदन करवाएं.

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना – ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र जाना होगा. हालांकि इस योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए बहुत से दस्तावेजों ( Documents ) की आवश्यकता होगी, जो इच्छुक व्यक्ति की पुष्टि (Confirmation ) के लिए चाहिए होते हैं.

क्या – क्या Documents चाहिए और फीस कितनी होगी…?

  • आधार क्रमांक और एक पासपोर्ट साइज फोटो |
  • 25 रुपये की फीस |

जब आपका आवेदन हो जायेगा तो आपको एक अभिस्वीकृति रशीद (Acknowledgment receipt ) दी जाएगी, जिस पर आपका फोटो लगा होगा और आवेदन क्रमांक लिखा होगा. हर आवेदक के लिए आवेदन क्रमांक होगा जिससे आवेदन की स्थिति पता की जा सकेगी.

Read More : Haryana Govt. Supported Poor Farmers Under the Bhavantar Bharpai Yojana

अगर आपके पास अफ्ले से आधर कार्ड नहीं है तो आप जन सुविधा केंद्र से आधार प्राप्त कर सकते हैं. जब तक आपके पास आपका आधार नहीं होगा तब तक आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Click here for online Aadhar card updates

आपको कैसे पता चलेगा कि आपके शहर में जन सुविधा केंद्र कहाँ है..? ऐसे करें अपने शहर में जन सुविधा केंद्र का पता ?

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देश भर के हर शहर में 60000 जन सुविधा केंद्रों (CSCs) पर उपलब्ध है. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके जाने आपने शहर में कहाँ है जन सुविधा केंद्र ?

CSC center locator

2 ) प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन Official Website के जरिये भी किये जा सकते हैं, जानिए कैसे ?

  • इस योजना के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने के लिए दिए गये लिंक से वेबसाइट पर जाएँ – pmaymis.gov.in.
  • इस Website पर जाने के बाद मेनू में Citizen Assessment के लिंक पर जाए और एक विकल्प चुने. अगर आप किसी भी गंदी बस्ती ( slum colony) में रहते हैं तो ” For Slum Dwellers क्लिक करे. या फिर Benefit Under Other 3 Components क्लिक करें.

( Benefits under other 3 Components:- Click here)

| SarkariNiti
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगली स्क्रीन ठीक इसी प्रकार दिखाई देगी जैसे नीचे दी गई है. इस स्क्रीन पर बने बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर भरना होगा, इसके बाद Check पर क्लिक करना होगा.
| SarkariNiti
  • इसके बाद अगर आपका आधार नंबर सही है तो आपके सामने नीचे दी गई तस्वीर की तरह ही एक आवेदन पत्र ओपन होगा. जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी Information भरनी होगी. उसके बाद सबसे नीचे लास्ट में जहाँ Submit/सुरक्षित लिखा होगा वहां क्लिक करना होगा. यदि आपका आधार नंबर गलत है तो आपको दोबार सही आधार नंबर डालकर कोशिश करनी होगी.
| SarkariNiti
  • Submit/सुरक्षित पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं. इस आवेदन नंबर को आप कहीं भी लिख कर सेव कर सकते हैं इसका बेनिफिट ये होगा कि आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते है. अपने आवेदन की स्थिति पता करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
| SarkariNiti

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदन की स्थिति पता करें ( Track Application Status )

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, ऑनलाइन आवेदन अपडेट करें या विवरण बदलें :-

यदि आपने www.pmaymis.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करवा दिया है और आप अपना आवेदन संख्या या आधर नंबर डालकर विवरण ( Description ) अपडेट करना चाहते हैं तो आप ये भी कर सकते हैं.   अगर किसी आवेदन में गलत जानकारी है या उनके संपर्क ( Contact ) बदलना चाहते हैं तो आपको ये सुविधा भी दी गई है. आपको क्या करना है ?www.pmaymis.gov.in खोलें फिर Citizen Assessment मेनू से एडिट एप्लीकेशनफॉर्म ( Edit Application Form ) वाले लिंक पर क्लिक करे..

ऑनलाइन आवेदन अपडेट कैसे करें या विवरण बदले, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |

जरूरी सुचना, इस योजना की कुछ शर्तें हैं :-

  • ये योजना सिर्फ महिलाओं के नाम पर लागु हैं.
  • महिला आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
  • परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए.
  • कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
  • उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए यानि उसके पास BPL कार्ड होना चाहिए.
  • कम से कम 3 वर्ष का स्थायी पता होना चाहिए |
| SarkariNiti

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभी किसे मिल सकता है ?

  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, का लाभ उठाने के लिए एक परिवार इकाई जिसमें पति, पत्नी और बच्चे शामिल हैं ( अगर बच्चों की शादी हो चुकी है तो एक परिवार में गिने नहीं जायेंगे.
  • किस भी भारतीय उपमहाद्वीप में कम से कम 3 साल का स्थायी निवास होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ वो ही लोग ( परिवार ) उठा सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों में आते हैं जिनकी एक साल की आय 3 लाख से कम है.

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment