PM फसल बीमा योजना क्या है
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है कि साल 2014 के बाद देश में काफी बदलाव देखने को मिले है प्रधानमंत्री मोदी का सपना था कि वो देश को डिजिटल बनाना चाहते थे जोकि अब धीरे-धीरे पूरा होता दिखाई दे रहा है. आज हर छोटी से छोटी चीज ऑनलाइन हो गयी है यहाँ तक सबसे ज्यादा फायदा किसानो को हो रहा है पहले उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता तह लेकिन अब वे आसानी से अपनी फसलो की अच्छी देखरेख व् इनके नुक्सान के बारे में जान सकते है. इसके साथ ही सरकार अब प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन कर रही है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब शुरू हुई थी
इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में मध्यप्रदेश के सीहोर के शेरपुरा गाँव से शुरू किया था. इस योजना के तहत किसानो को साल 2016 में 1 हजार 880 करोड़ का बीमा मिल चूका है. हालांकि बीते साल 2017 में भारी सुखा पड़ने के कारण खरीफ की फसलो को काफी नुक्सान पहुंचा था जिसके बाद सरकार ने किसानो की आर्थिक मदद करते हुए बीमा राशि को भी बढ़ाया था.
आपको प्रधानमंत्री आवास योजना में भी पड़ना चाइए
PM फसल बीमा योजना लाभ
इसका सबसे बड़ा फायदा किसानो को ये होने वाला है कि वर्षा या तूफ़ान के समय फसलो का जो नुक्सान होता है उसकी वित्तीय सहायता सरकार द्वारा उसे मिल जाएगी. किसान चाहे तो बीमा प्रीमियम का इस्तेमाल करके नुक्सान पर मिलने वाले रुपयों के बारे में भी जान सकते है यदि उन्हें इसमें किसी तरह की कोई गडबड नजर आती है तो इसकी शिकायत वे Pmfby.gov.in पर कर सकते है. पुरे देश के किसानो को ये सुविधा प्राप्त हो सके इसलिए सरकार देशभर में उनके लिए PMFBY (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ) योजना को लागू कर रही है
इस योजना के तहत प्रीमियम राशि खरीफ के लिए 2% और पिछली बीमा फसल के लिए 1.5 % राशि निर्धारित की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में बीमा फसल योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत अब इस साल की फसल बीमा की ऑनलाइन पंजीकरण की लाइने सभी किसान भाइयो के लिए खोल दी गयी है इसलिए किसान खरीफ की फसलो की खेती के लिए फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
कैसे करे PMBFY (प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना ) के लिए ऑनलाइन आवदेन : यहाँ पढिये !
-
-
- सबसे पहले google पर PMBFY की वेबसाइट pmfby.gov.in पर क्लिक करे.
- साईट ओपन होने के बाद आपको कुछ आंकड़े दिखाई देंगे जिसमे अलग-अलग कैटेगिरी के कॉलम बने होंगे. आपको इसमें से farmer Corner सेलेक्ट करना जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है.
-
-
-
- इसके बाद किसान वाले कॉर्नर पर क्लिक करे. फिर PMBFY बीमा पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा. इसके बाद अतिथि किसान पर क्लिक करके नया खाता बनाए या फिर हम हमने आपको ये लिंक दिया है इसपर क्लिक करके इसके भरे.
-
- इस ऑनलाइन फॉर्म में आपको Farmer Details Residential Details Farmer id और Account Details भरकर Create user ( उपयोगकर्ता बनाए ) पर क्लिक करना है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी बाकी की जानकारी लेने के लिए आप इसे अपने मोबाइल नंबर से भी लॉग इन कर सकते है.