Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश भू-अभिलेख, खसरा, खतौनी, भू नक्शा, बंदोबस्त, जमाबंदी नकल की ऑनलाइन जानकारी | ( MP Bhulekh )

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

MP Bhulekh | Mp Land Record | Madhya Pradesh Jamabandi Khasra Bhulekh | Mp Khasra Khatauni Naksha | mpbhuabhilekh.nic.in | Check Status @ http://mpbhulekh.gov.in/Login.do |

भूलेख दो शब्दों से मिलकर बना है पहला भू और दूसरा लेख. यानी भू + लेख. भू का अर्थ भूमि और लेख का अर्थ लेखन/कागजी लिखवाई है. यानी भूमि से संबंधित जानकारी. भुलेख को अलग -अलग जगह विभिन्न नामों से जाना जाता है. जैसे bhulekh, Records of Rights, भू अभिलेख, Bhoomi -अभिलेख, भूकर अभिलेख,जमाबंदी नक़ल,  भूमि का ब्यौरा, जमीन के कागजात, जमीन का नक्शा, खेत के कागजात, खेत का नक्शा खाता खातून पट्टा आदि. अगर हमें ये सब जानकारी चाहिए हो तो तहसीलदार या  पटवारी के पास मिलती है.

Sheetal | SarkariNiti

वैसे तो ये सब रिकार्ड्स राज्य सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग या Bhoomi संसाधन विभाग के पास होते हैं लेकिन अब जमाना डिजिटल हो रहा है तो ये सब चीजें भी डिजिटल हो रही हैं. जी हाँ आज का हमारा आर्टिकल इसी से संबंधित है. भारत सरकार के डिजिटल भारत मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकारें भी अब जमीन के सभी प्रकार के रिकार्ड्स को ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए अलग – अलग रूपों में भूलेख प्रदान किया है. अब आप घर बैठे अपनी जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं.

Mp सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है जिसके जरिए मध्य प्रदेश के लोग घर बैठे अपनी जमीन की किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वो भी सिर्फ Bhoomi का खसरा,खतौनी नंबर या अपना नाम डालकर. आप अपनी भूमि या खेत की जमाबंदी नकल, खसरा,खतौनी नंबर या भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं. आमतौर पर देखा गया है कि लोगो को अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें कभी पटवार खाने तो कभी तहसील के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन अब आपको ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि आप अपनी जमीन की सारी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन ही देख सकते हैं.

Read Also Ladli Laxmi Scheme Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश ऑनलाइन Land Record, खसरा, खतौनी के फायदे

  • आपको सारी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन ही मिल जाएगी जैसे आप अपने खेत खसरा/खतौनी, जमाबंदी आदि की जानकारी.
  • कालेबारी पर रोकथाम और समय की बचत.
  • आपको बार – बार पटवार खाने और तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • अगर आप किसी से जमीन खरीदते हैं तो आप इस बात का भी पता लगा सकते हैं कि आपको उस जमीन पर लोन मिल सकता है या नहीं.
  •  अगर आपके पास जमीन के सभी सही डाक्यूमेंट्स हैं तो आपको बैंक से लोन मिल सकता है.

Madhya Pradesh भू-अभिलेख, खसरा/खतौनी, जमाबंदी ऑनलाइन जानकारी

  • सबसे पहले आपको मध्यप्र देश भुलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. mpbhuabhilekh.nic.inवेबसाइट को ओपन करने के बाद निशुल्क सेवा ( Free Service ) पर क्लिक करे .
Sheetal | SarkariNiti
  • Free Service पर क्लिक करने के बाद आपके सामने खसरा बी. 1 नक्शा ( Khasra / B – 1 Map Copy ) का आप्शन मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है. ‘
Sheetal | SarkariNiti
  •  यहाँ क्लिक करने के बाद जो पेज आपके सामने खुलेगा वहां आपको अपनीं जमीन से जुड़ी जानकारी डालनी है. जैसे खसरा/खतौनी नंबर, जिला तहसील आदि.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आपको खसरा नंबर या भू स्वामी में से किसी एक आप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नीचे दिया गया कोड भरें. उसके बाद विवरण वाले आप्शन पर क्लिक करें और अपनी जमीन से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करें.
Sheetal | SarkariNiti
  • आप खसरा बी. 1 नक्शा विवरण का प्रिंट आउट भी निकल सकते हैं जो आपको भविष्य में काम आ सकता है. इसका प्रिंट इस तरह से दिखाई देगा जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है.
Sheetal | SarkariNiti

Read Also Shramik Sewa Portal

Madhya Pradesh आयुक्त भू-अभिलेख खसरा/खतौनी, किश्तबंदी का नक्शा की ऑनलाइन जानकारी

  • आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश के भू-अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट ( Official Website ) पर जाना होगा. mpbhuabhilekh.nic.in  . वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको जिला. तहसील. गाँव आदि जानकारियां डालनी होगी. लेकिन ध्यान रहे आपके द्वारा डाली गई हर जानकारी सही होनी चाहिए.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद प्लाट नंबर ( Plot Number ) डालकर Submit कर दें. सबमिट करने के बाद आपके सामने आपकी जमीन से जुडी हर प्रकार की जानकारी ( खसरा/खतौनी नंबर, किशत्बंदी, नक्शा भूमि क्षेत्रफल आदि शामिल होगा.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आपको खसरा, किशत्बंदी और नक्शा का प्रिंट आउट लेने का आप्शन दिखाई देगा. जैसे ही आप नक्शा के ऊपर क्लिक करोगे आपको इस जानकारी का प्रिंट आउट मिल जायेगा. जिसे आप अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि ये आपके बहुत से कामों में काम आएगा.
Sheetal | SarkariNiti
  • अगर आपको अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप हेल्पलाइन या नीचे दिए गये पते पर कांटेक्ट कर सकते हैं.

Commissioner Land Records & Settlement, Madhya Pradesh.

Moti Mahal, Gwalior (M.P) PIN – 474007
आयुक्त भू अभिलेख एंव बंदोबस्त, मध्यप्रदेश,
मोती महल, ग्वालियर ( म.प्र.) पिन – 474007
0751 – 2441200, Fax – 2441202

Sheetal | SarkariNiti

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment