Madhya Pradesh Local Resident Certificate | Domicile Certificate Mp | mpedistrict.gov.in | Check Status @ http://mpedistrict.gov.in/index.aspx |
आज का समय ऐसा आ गया है कि हर नागरिक अपना कोई भी काम घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकता है. मगर फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन सेवा के बारे में जानकारी नहीं हैं. यानी कुछ लोगों ये नहीं पता कि ऑनलाइन सुविधा का लाभ कैसे उठायें ? आज हम आपको बतायेंगे कि मध्यप्रेदश प्रदेश स्थायी निवास प्रमाण ( Madhya Pradesh Local Resident Certificate ) पत्र कैसे बनवाया जाता है ? इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे. साथ ही आज हम आपको ये बतायेंगे कि आप निवास प्रमाण पत्र के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
क्या है मध्यप्रदेश स्थायी निवास प्रमाण पत्र ? ( What Is Domicile/Resident Certificate )
भारत के हर राज्य के नागरिक के पास उनका स्थायी निवास प्रमाण पत्र Domicile Certificate/Resident Certificate होना बहुत जरूरी है. निवास प्रमाण पत्र किसी भी राज्य के नागरिक को उसके निवास स्थान का प्रमाण दर्शाता है. निवास प्रमाण पत्र एक सरकारी मानी डाक्यूमेंट्स है और ये राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित है. साथ ही निवास प्रमाण पत्र ये भी सिद्ध करता है कि कोई व्यक्ति किस्त्ने सालों से किस राज्य में रह रहा है.
Read Also Madhya Pradesh Bhulekh And Land Record
निवास प्रमाण पत्र राज्य, जिला की सही पहचान बताता है कि कौन सा व्यक्ति कौन से स्थान का मूल निवासी है? निवास प्रमाण पत्र की सबसे जरूरत निवास का प्रमाण देने, शिक्षण संस्थानों में रिहायशी कोटा प्राप्त करने और सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है. साथ ही जिस राज्य में किसी नौकरी के लिए वहीं के निवासियों की शर्त हो, तो उस स्थिति में रिहायशी प्रमाण पत्र जरूरी होता है. मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सी ऑनलाइन सेवाएं चलाई है.
पहले किसी भी प्रकार के Documents को बनवाने या जानकारी लेने के तहसील या नगर निगम कार्यालय जाना पड़ता था. हालांकि अब नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने Government of Madhya Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन सेवा की प्रक्रिया नागरिकों के लिए काफी सफल सिद्ध हो रही है.
मध्य प्रदेश Resident Certificate के लाभ ( Benefit )
- राज्य सरकारों के द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थाओ ( Schools, colleges and other educational institutions )में दाखिला लेने के लिए Domicile Certificate आवश्यक है.
- सरकारी नौकरियो में स्थाई निवास के प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग होता है.
Madhya Pradesh Resident/Domicile Certificate के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स ( Documents )
- जन्म प्रमाणपत्र ( Birth Certificate )
- घोषणा प्रमाण पत्र ( Declaration certificate )
- Applicants के घर, घर या भूमि की संपत्ति का सबूत
- मान्य पहचान सबूत ( Valid Identification Proof )
- स्कूल सर्टिफिकेट ( School Certificate )
- तहसील जांच रिपोर्ट ( Tehsil Inquiry report )
- राशनकार्ड, आधार कार्ड की कॉपी या फिर वोटर कार्ड की फोटोकॉपी.
- पटवारी, ग्राम पंचायत के प्रधान , विभाग के प्रमुख ( HOD ), नगरपालिका ( MC ) से सत्यापन प्रमाण पत्र ( Verification certificate ) की स्कैन की गई फोटोकॉपी.
Madhya Pradesh निवास प्रमाण पत्र के लिए योग्यता ( Eligibility)
अगर आप मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपका मध्य परदेश का स्थाई निवासी होना बहुत जरूरी है.
मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? (How to Apply for Resident/Domicile in Madhya Pradesh )
यदि आप Mp स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गये निर्देशों को follow करें.
- सबसे पहले Applicant को Government of Madhya Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- Government of Madhya Pradesh की वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने राज्य लोक सेवा अभिकरण मध्यप्रदेश का पेज ओपन होगा.
- यहाँ आपको Your Service Our Guarantee MP eDistrict पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. यहाँ आपको सिटीजन लॉगिन के आप्शन पर क्लिक करना है.
- Citizen Login पर करने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके फोन पर MPeDistrict Verification Code आएगा. जिसे आपको Enter OTP Code में डालना होगा.
- इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Online मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र की स्थित की जांच करें
अगर आप मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र की स्थिति का पता लगाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गये नियमों का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आप मध्यप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- अब राज्य लोक सेवा अभिकरण मध्यप्रदेश का पेज ओपन होगा.
- यहाँ आपको Your Service Our Guarantee MP eDistrict पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको यहाँ आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ आपको अपना आवेदन की संख्या डालनी होगी.
- इसके बाद सुरक्षा कैप्चा कोड भरें और Search बटन पर क्लिक करें.