mpedistrict.gov.in | Check Status @ http://mpedistrict.gov.in/index.aspx | madhya pradesh birth certificate download | birth certificate madhya pradesh sample |
आज हम आपको बतायेंगे कि मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ( Madhya Pradesh Birth Certificate) ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है?इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे. जन्म प्रमाण पत्र शिशु के जन्म के बाद जारी किया जाता है. इस डाक्यूमेंट्स में शिशु का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारिख, जन्म स्थान इत्यादि की जानकारी होती है. भारतीय कानून के अनुसार ये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. भारत के कानून के मुताबिक हर जन्म/मरण का पंजीकरण संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकार में 21 दिन अंदर किया जाता है.
पहले तो ये सब कराने के लिए हमें तहसील या पंचायत के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ये सब चींजें प्राप्त करना बहुत ही आसान हो चूका है.अब हमें किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रमाण पत्र लेना हो तो हमें तहसील या पंचायत के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. बल्कि हर राज्य की सरकार ने वहां के लोगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई है. लेकिन आज भी ऐसे लोग हैं जिन्हें ये सब जानकारी नहीं है, अगर है भी तो वो ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा का लाभ उठाना नहीं जानते हैं. इसी संबंध में आज का हमारा आर्टिकल है हम बतायेंगे ऑनलाइन पोर्टल का लाभ कैसे लिया जाता है.
मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? ( What is Madhya Pradesh Birth Certificate)
जन्म प्रमाण पत्र सभी राज्य के नागरिकों के लिए बहुत जरूरी होता है. हर राज्य में राज्य सरकार ने ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल शुरू किये हुए हैं.अब आप जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही बना सकते हैं. Birth Certificate एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो आपके सरकारी और गैर सरकारी कामों में काम आता है. साथ ही Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है. यदि आपके पास Birth Certificate है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है.
Must Read Domicile/Residence Certificate Madhya Pradesh, Apply Online, PDF
Madhya Pradesh Birth Certificate के लिए पात्रता ( Eligibility )
आप ( आवेदक ) मध्य प्रदेश के रहने वाले हों, तभी आप Madhya Pradesh Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए Required Document
-
- जन्म सुचना प्रपत्र ( Birth notice form )
- बच्चे का नाम व जन्म की तारीख
- जन्म का सही स्थान ( जहाँ शिशु का जन्म हुआ हो )
- माता-पिता व्यवसाय और पता
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने वाले सभी दस्तावेज.
Madhya Pradesh Birth Certificateके लाभ ( Benefit )
किसी भी राज्य के नगरिक के लिए जन्म प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट है. जन्म प्रमाण पत्र की हमें बहुत से कामों में जरूरत पड़ती है चाहे वो सरकारी हो या चाहे फिर वो गैर सरकारी काम हो, जिनके बारे में हम आपको नीचे एक शोर्ट लिस्ट में बता रहे हैं.
- मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र , पैन कार्ड के आवेदन हेतु
- स्कूल में ऐडमिशन हेतु
- निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
- विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
- पेंशन योजना (वरिष्ठ नागरिक पेंशन) के आवेदन हेतु
- स्कॉलरशिप के लिए
- कानूनी रूप से आयु को आंकने के लिए
- वंशगत और संपत्ति के अधिकारों का समाधान के समय
- अन्य मध्य प्रदेश में चलाई गई सरकारी योजना का लाभ उठाने के काम आता है.
मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Online Application Procedure
अगर आप Madhya Pradesh Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- आवेदक सबसे पहले मध्य प्रदेश ई-नगर पालिका की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- अब Applicant को नागरिक सेवाए ( Citizen Services Overview ) पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको Birth Certificate में जाकर जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको यहाँ Select Your City में अपने शहर का नाम डालना होगा.
- इसके बाद आपको Continue के आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र का पंजीयन फॉर्म है इसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है.
- इस तरह से आप Madhya Pradesh Birth Certificate में अपने शिशु का पंजीकरण कर सकते हैं.
आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके सीधा अपने शहर का नाम डालकर भी अप्लाई कर सकते हैं.
Application For Birth Registration Click Here
मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र आवेदन पत्र की स्थिति जाँच ( Track Application Status )
- Applicant को सबसे पहले मध्य प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ आपको Your Service Our Guarantee MP edistrict पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा.
- आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और सुरक्षा कैप्चा कोड डालें और Search पर क्लिक करें.
- इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
Important Links
- Official Website – mpenagarpalika.gov.in
- Online Applying Process – mpenagarpalika.gov.in
- Track Application Status – mpedistrict.gov.in