Online Application Form For Birth Certificate in Karnataka | PDF | www.ejanma.karnataka.gov.in | Check Status @https://www.ejanma.karnataka.gov.in/
जन्म प्राण पत्र भारतीय कानून के मुताबिक ये एक महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज है. क़ानूनी नियमों के अनुसार हर जन्म/मरण का पंजीकरण संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकार में 21 दिन अंदर किया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जन्म के बाद बनवाया जाता है. जन्म प्रमाण पत्र में शिशु का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारिख, जन्म स्थान इत्यादि की जानकारी होती है. पहले हमें ये सब जानकरियां तहसील या पटवारखानों से मिलती थी लेकिन अब हम ये सब घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
हर राज्य की सरकार ने वहां के लोगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई है. हालांकि इस टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन वेबसाइट का लाभ उठाना या इस्तेमाल करना नहीं आता है. आज हम कर्नाटक जन्म प्रमाण पत्र ( Karnataka Birth Certificate ) के बारे में बात करने जा रहे हैं जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ? इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे.
कर्नाटक जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? ( What is Karnataka Birth Certificate)
- Birth Certificate चाहे किसी भी राज्य का हो वो हर राज्य के नागरिकों के लिए बहुत जरूरी होता है. हर राज्य में राज्य सरकार ने ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल शुरू किये हुए हैं. अब आप जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही बना सकते हैं. Birth Certificate एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो आपके सरकारी और गैर सरकारी कामों में काम आता है. साथ ही Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है.
- यदि आपके पास Birth Certificate है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है. यदि आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है और आप उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप बच्चे का पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको कर्नाटक ejanma.kar.nic.in की वेबसाइट पर जाना है और जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है.
Karnataka Birth Certificate के लाभ ( Benefit )
हर राज्य के नगरिक के लिए Birth Certificate बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी दस्तावेज है. हमें जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता बहुत से कामों में पड़ती है फिर चाहे वो सरकारी हो या चाहे गैर सरकारी काम हो.
- निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
- विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
- कानूनी रूप से आयु को आंकने के लिए
- अन्य सरकारी योजना का लाभ उठाने हेतु
- स्कूल में ऐडमिशन और स्कॉलरशिप के लिए
- पेंशन योजना (वरिष्ठ नागरिक पेंशन) के आवेदन हेतु
- वंशगत और संपत्ति के अधिकारों का समाधान के समय
- मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र , पैन कार्ड के आवेदन हेतु
Must Read Karnataka Domicile Certificate, Apply, Get Status, Print
कर्नाटक जन्म प्रमाण पत्र के लिए Required Document
- जन्म सुचना प्रपत्र ( Birth notice form )
- माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र ( Marriage certificate of the parent )
- माता-पिता का पहचान प्रमाण ( Parent’s identity proof )
- राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने वाले सभी दस्तावेज.
Karnataka Birth Certificate के लिए पात्रता ( Eligibility )
जो कर्नाटक में पैदा हुआ होगा वही Karnataka Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Information required for application of Birth Certificate (आवश्यक जानकारी)
- माता – पिता का नाम
- पिता की आयु और व्यवसाय का नाम
- जन्म स्थान, जन्म तिथि और बच्चे का लिंग
- अस्पताल और घर का पता
- नर्सिंग होम का पता
- जन्म के समय आवासीय पता
Read Also :- STS login
कर्नाटक जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Online Application Procedure
यदि आप Karnataka Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें. कर्नाटक जन्म प्रमाणपत्र का पंजीकरण ऑनलाइन या ऑफ़लाइन किया जा सकता है.
- आवेदक सबसे पहले कर्नाटक ई -जन्म सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, अब अगर आप रजिस्टर्ड यूजर हैं तो अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करें जिसके बाद आप Karnataka Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- अब आपके सामने एक न्य पेज ओपन होगा जहाँ आपको जन्म पंजीकरण बटन पर क्लिक करना है. जिसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको आपसे पूछी गई सारी जानकारी डालनी है.
- इस तरह आप ऑनलाइन जन्म पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं.
Karnataka Birth Certificate आवेदन स्थिति ( Track Application Status)
अब आप घर बैठे जन्म प्रमाणपत्र की आवेदन की स्थिति की जांच भी कर सकते हैं. आपको बस अपने आवेदन संख्या की जानकारी होना आवश्यक है.
- आवेदक सबसे पहले कर्नाटक ई -जन्म सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- यहाँ आपको Application Status पर क्लिक करना है.
- यहाँ आवेदन संख्या भरे, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
जन्म प्रमाणपत्र पंजीकरण शुल्क
- शिशु के जन्म के बाद पंजीकरण – शून्य
- 21 दिनों के बाद लेकिन 30 दिनों के अंदर – 2 रूपये
- 30 दिनों के बाद, लेकिन एक वर्ष के अंदर – 5रूपये
- 1 वर्ष के बाद – 10रूपये
Contact details
मुख्य जन्मदाता और मृत्यु के मुख्य रजिस्ट्रार और अतिरिक्त निदेशक
अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय – 7 वीं मंजिल,
विश्वेश्वराय मेन टॉवर, डॉ बी आर अंबेडकर वीधी,
बैंगलोर – 560001
Mobile No. – 080-2286 9 741
Email ID – [email protected]
Helpline Number – 1800-425-6578
Official Website – ejanma.karnataka.gov.in