आज के समय में कोई भी काम बेहद आसान हो गया है. क्योंकि आज का दौर टेक्नोलॉजी ( Technology ) से भरा पड़ा है. यानि आज हम कोई भी काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. चाहे वो कोई भी काम हो ( किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हुआ हो ) हम इन्टरनेट की मदद से सब कम घर पर ही कर सकते हैं. आज हम आपको बतायेंगे झारखंड जन्म प्रमाण पत्र ( Jharkhand Birth Certificate) ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ? इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे.
झारखंड जन्म प्रमाण पत्र क्या है? ( What is Jharkhand Birth Certificate )
जन्म प्रमाण पत्र सभी के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर आप झारखंड के निवासी है और आपने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो राज्य सरकार ( State government ) द्वारा शुरु किए गए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से Jharkhand Birth Certificate बनवाए. क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र मुख्य दस्तावेज और जरूरी दस्तावेज है. Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है. यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है.
Must Read Aahar Jharkhand Ration Card List
Jharkhand Birth Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज ( Required Documents )
यदि आप झारखंड जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपके पास नीचे दिए गये डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरूरी है.
- आवेदक के माता-पिता दोनों का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र
- यदि जन्म अस्पताल में हुआ है तो अस्पताल द्वारा जारी जन्म का एक प्रमाण अनिवार्य है
- जन्म स्थान (जहां बच्चा पैदा हुआ था) के बारे में सबूत
झारखंड Birth Certificate के लिए योग्यता ( Eligibility )
यदि आप झारखंड जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो उसका जन्म झारखंड में हुआ होना अनिवार्य है.
Jharkhand जन्म प्रमाण पत्र के लाभ ( Benefit )
- स्कूल में दाखिला हेतु
- मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
- निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
- राशन कार्ड , पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन योजना के आवेदन हेतु काम आता है
- अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आप सरकार द्वारा चलाई गई अन्य Sarkari Yojana का भी लाभ उठा सकते हैं.
झारखंड Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Online Application Procedure
- Applicant को सबसे पहले झारखण्ड सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब अगर आप रजिस्टर्ड यूजर है तो अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
- यदि आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं है तो General Public Signup पर क्लिक करके अपनी आईडी बनाएं.
- इसके बाद आप झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Read Also Ladli Yojana Jharkhand