Yojana

वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें पता

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

जैसा की आप जानते हैं कि चुनाव आने वाले हैं, इसी संबंध में आज हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको बतायेंगे कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है की नहीं इस बात का पता कैसे कर सकते हैं या अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो नाम या पते में कोई गलती तो नहीं या फिर आपका मतदान केंद्र कहां पर है. इस तरह के बहुत से सवाल मतदाता को परेशान करते हैं. मतदाता के ऐसे सवालों के समाधान के लिए निर्वाचन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर ‘सर्च नेम इन इलेक्टोरल रोल’ ( Electoralsearch.in/Chief Electoral Officers ) टाइटल से एक लिंक उपलब्ध करवाया है.

Sheetal | SarkariNiti

जिसकी सहायता से आप कुछ ही सैकंडों में अपने नाम, आई कार्ड नंबर और अपने क्षेत्र व इलाके के नाम को सर्च करके भी अपना नाम और मतदान केंद्र का पता तक जान सकते हैं. इन सब बातों की जानकारी आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन ‘मतदाता सूचना पर्ची’ का प्रिंट निकालकर किसी अन्य फोटो आईडी प्रूफ के साथ आप वोट देने जा सकते हैं.ये तो आप सब जानते हैं कि भारत एक लोकतात्रिक देश है, यहाँ 18 साल से अधिक उम्र के हर एक नागरिक को मतदान करने का अधिकार है.

हालांकि अक्सर ऐसा भी होता है कि पिछले चुनाव के बाद वोटर लिस्ट में आपका नाम होता है लेकिन आने वाले चुनाव में आपको पता चलता है कि नाम कट गया है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे मोबाइल पर चेक कर सकते हैं कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? दोस्तों किसी भी चुनाव में वोट डालने के लिए हमारे पास voter id होना बहुत जरूरी होता है और उतना ही जरूरी हमारी वोट का voter list में होना होता है. अगर वोटर लिस्ट में हमारा नाम नहीं है तो हम वोट नहीं डाल सकते.

क्या है Voter List ?

Voter list : दरअसल किसी चुनाव निर्वाचन क्षेत्र में कितने वोटर हैं, कितने पुरुष, महिलाएं, नवजवान, वृद्धि है और उनका नाम, पता सब कुछ वोटर लिस्ट में होता है. ये लिस्ट चुनाव आयोग द्वारा बनाई जाती है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नही है तो आप वोटर आईडी होने के बाद भी चुनाव में वोट नही सकते. यही वजह है कि चुनाव से पहले मतदाता सूची में ये सुनिश्चित कर ले कि उसमें आपका नाम है या नही.

Check voter list by Name

जब कोई व्यक्ति को वोटर आईडी के लिए अप्लाई करता है तो Election Commission of India के द्वारा आपको एक वोटर कार्ड दिया जाता है जिसकी सहायता से आप चुनाव में वोट डाल सकते है लेकिन वोट डालने से पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करना पड़ता है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तभी आप वोट डाल सकते है. जब से भारत digital हुआ है तब से भारतीय सरकार Election Commission of India पर वोटर लिस्ट का सारा रिकॉर्ड online उपलब्ध कर रही है जिसे कोई भी व्यक्ति इस लिस्ट में अपना नाम देख सकता है.

जब आप इस वेबसाइट ( Chief Electoral Officers websites ) को ओपन करते है तो आपको लिस्ट से नाम चेक करने के दो ऑप्शन मिलते है जिसकी सहायता से आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है. पहला Search by details और दूसरा Search by voter ID no. यहाँ हम आपको दो तरीको के बारे में बताने वाले है जो आपको सही लगे आप उसका उपयोग कर सकते है.

Chief Electoral Officers

Step- 1

आपको सबसे पहले Election Commission of India की ऑफिसियल वेबसाइट Chief Electoral Officers पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको state select करके Go पर क्लिक करना है.

Sheetal | SarkariNiti

Step- 2

Election Commission of India की ऑफिसियल वेबसाइट Chief Electoral Officers पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के आप्शन सामने आयेंगे.

Summary revision 2018
Forms download for voter registrations
Check your name in voter list
Know your BLO’S
Online voter registrations
Public grievance
Voter details through SMS
Track your registration

यहाँ से आपको जो भी जानकारी चाहिए हो आप उस आप्शन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन हमें यहाँ Check your name in voter list पर क्लिक करना है.

Step- 3

यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको search by details पे क्लिक करना है.

Step- 4

अगले पेज पर आपके सामने एक form ओपन होगा , इसमें आपको अपनी details भरनी है और उसके बाद search button पर क्लिक करें.

Sheetal | SarkariNiti

Step- 5

Search के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी details मिल जायेगी, इसके बाद view option पर क्लिक करके अपनी details देखें.

Voter list Search by voter ID

Step- 1

आपको सबसे पहले Election Commission of India की ऑफिसियल वेबसाइट Chief Electoral Officers पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको state select करके Go पर क्लिक करना है.

Sheetal | SarkariNiti

यहाँ आपको कुछ इस तरह के आप्शन मिलेंगे, लेकिन आपको यहाँ पर Check your name in voter list पर क्लिक करना है.

Sheetal | SarkariNiti

Step- 3

यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, अब आपको search by voter ID पर क्लिक करना है.

Step- 4

यहाँ आपको अपनी voter ID डालकर search button पर क्लिक करना है.

Sheetal | SarkariNiti

Step- 5

अब आपके सामने आपकी सारी डिटेल होगी.

Electoralsearch.in

आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर जाना होगा.

Sheetal | SarkariNiti

यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे ( वोटर आईडी डिटेल्स और EPIC No. ). यदि आपने अपने Voter Id Card में कुछ अपडेट कराया है तो आपको दूसरी टैब (EPIC No.) पर क्लिक करना है और अगर आपके पास EPIC No. नहीं है तो ‘विवरण द्वारा खोज’ पर क्लिक करें.

Voter id search by name /Details : यहाँ आपको अपना पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, लिंग, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम की जानकारी भरनी है. फिर कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक करें. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो आपको नीचे मतदाता सूचना का एक लिंक मिल जाएगा. यहाँ क्लिक करें और मतदान केंद्र से संबंधित सभी सूचनाये पायें.

Sheetal | SarkariNiti

Voter id search by EPIC No : यहाँ वोटर कार्ड नंबर डालें, और अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करें.

Sheetal | SarkariNiti

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment