Himachal Pradesh Land Records in Hindi | HP Bhulekh Naksha | Jamabandi Shajra Nasb | HP Land Record | Bhu Naksha Himachal Pradesh | himachal.nic.in | Check Status @ http://himachal.nic.in/index.php |
आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण सुचना लेकर आये हैं जिन लोगों को अपनी जमीन की जमाबंदी/शजरा नस्ब की नकल ( Himachal Pradesh Jamabandi/Shajra/Nasb Nakal ) प्राप्त करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने यहाँ के लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश जमाबंदी/शजरा नस्ब की नकल को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. इसके तहत अब सभी किसान और लोग हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख, जमाबंदी/शजरा नस्ब की नकल की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश सरकार हिमाचल की भूमि का कंप्यूटरीकरण ( Computerization ) कर रही है. हिमाचल प्रदेश का लैंड रिकॉर्ड अब ऑनलाइन हो चूका है. इसके जरिये लोग अपनी जमीन की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं और साथ ही अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन डाउनलोड ( Online Download ) भी कर सकते हैं. इससे लोगों को बार – बार तहसील और पटवार खानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार का कहना है कि इससे राजस्व विभाग के कार्य जल्दी होंगे और लोगों का समय में बचेगा.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी जमीन का ऑनलाइन ब्योरा प्रदान करना है. साथ ही हिमाचल प्रदेश भू-अभिलेख/ जमाबंदी/शजरा नस्ब नक़ल (Bhu Naksha Himachal Pradesh) की जानकारी ऑनलाइन होने से भूमि का डाटा सुरक्षित भी रखा जायेगा. जब से ये योजना शुरू हुई है लोगों को काफी राहत हुई है लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनको इस यिओजना के बारे में जानकारी नहीं हैं. अब केवल खसरा/खतौनी नंबर या नाम डालकर सिर्फ एक क्लिक मात्र से ही आपको आपकी सारी जमीन की जानकारी ऑनलाइन मिल जाती है.
Read Also ePDS Ration Card HP
हिमाचल प्रदेश के जिलों के भूमि रिकॉर्ड ( Land Record District Of Himachal Pradesh )
ये योजना हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के सभी प्रमुख तहसीलों के लिए उपलब्ध है जिनके नाम नीचे दिए गये हैं,
*हमीरपुर ( Hamirpur )
*कांगड़ा ( Kangra )
*बिलासपुर ( Bilaspur )
*मंडी ( Mandi )
*चंबा (Chamba )
*ऊना ( una )
*सिरमौर ( Sirmaur )
*लाहुल स्पीति ( Lahul Spiti )
*कुल्लू ( Kullu )
*किन्नौर ( Kinnuar )
*शिमला ( Shimla )
*सोलन ( Solan ) .
नोट : – हिमभूमि ( HIMBHOOMI ) हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के राष्ट्रीय सुचना विज्ञान केंद्र ( NIC ) द्वारा भूमि रिकॉर्ड सॉफ्टवेर प्रणाली है. कुछ तहसीलों में ( जहाँ इंटरनेट सुविधा ) ऑनलाइन भूमि रिकार्ड्स ( Onilne Land Record ) योजना उपलब्ध नहीं है. ऐसी तहसीलों के लिए इस योजना में “उपलब्ध नहीं है” संदेश ( Message ) मिलेगा.
Also Read Himachal Pradesh Police Online FIR
Himachal Pradesh Online खसरा/खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल लाभ(Benefit)
- आप अपनी जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
- शजरा नस्ब की सहयता से लोगों को बार – बार पटवार खाने और तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
- कालाबाजारी कम होगी और समय की बचत भी होगी.
- आप अपना खाता नंबर या नाम से भूमि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- लैंड रिकॉर्ड की सही और पूरी जानकारी होने की वजह से हमें बैंक से लोन मिलना आसान हो जाता है. क्योंकि बैंक ( Bank ) जमीन के कागजात सिक्यूरिटी ( Security ) के तौर पर अपने पास रखती है.
- भूमि के विभाजन के समय भी Land Record काम आता है.
- अगर Mutation ( उत्परिवर्तन ) की स्थिति की जांच करनी हो तब भी लैंड रिकॉर्ड काम आता है.
- किसी भी क़ानूनी कामों में Land Record काम आ सकता है.
हिमाचल प्रदेश भू-अभिलेख, Bhulekh Naksha, शजरा नस्ब नक़ल कैसे प्राप्त करें ?
- हिमाचल प्रदेश भू-अभिलेख/ जमाबंदी/शजरा नस्ब ( Bhu Naksha Himachal Pradesh ) की Official Website ओपन करें.
- इसके बाद List Of Services पर क्लिक करें.
- यहाँ क्लिक करने के बाद Revenue Department पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Copy Of Nakal पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने राजस्व विभाग- अपनी जमाबंदी/शजरा नस्ब ( Land Records ) का पेज ओपन होगा.
- इसके बाद आपको Click to View Land Records (Jamabandi/RoR) पर क्लिक करना है.
- Click to View Land Records पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा वह आपको अपनी सारी डिटेल्स और आधार नंबर डालना होगा. साथ आपको पुरानी रशीद संख्या भी भरनी होगी.
- अब आपको जिला/ तहसील/ गाँव [हदबस्त नं] और जमाबंदी वर्ष जैसे आप्शन मिलेंगे यहाँ भी आपको सारी डिटेल्स भरनी होगी.
- फिर Capcha Code डालकर Ok बटन पर क्लिक करें.
- आपको हिमाचल प्रदेश भू-अभिलेख/ जमाबंदी/शजरा नस्ब की नक़ल मिल जाएगी.
- इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास संभाल कर रखें. जो भविष्य में आपके काम आ सकता है.
Himachal Pradesh Online भू – नक्शा
अगर आपको भू – नक्शा की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उपर दिए गये सभी निर्देशों का पालन करें.
- सबसे पहले आप हिमाचल प्रदेश Bhu Naksha की आधिकारिक वेबसाइट Official Website ओपन करें. himachal.nic.in
- इसके बाद List Of Services पर क्लिक करें.
- यहाँ क्लिक करने के बाद Revenue Department पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Copy Of Nakal पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने राजस्व विभाग- अपनी जमाबंदी/शजरा नस्ब ( Land Records ) का पेज ओपन होगा.
- अब आपको Settlement ( मुसावी ) या Latest ( मौमी ) आप्शन दिखेंगे.
- अगर आप Settlement आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे दिए गये चित्र के समान पेज ओपन होगा.
- यहाँ आपको अपने जिला ( District), गाँव ( Village ) तहसील और प्लाट नंबर ( Plot number ) डालना है, इसके बाद आपकी जमीन का भू नक्शा आपके सामने ओपन हो जाएगा.
- अगर आप Latest ( मौमी ) के ऊपर क्लिक करते हैं तो आपके सामने नीचे दिए गये चित्र के समान पेज ओपन होगा.
- यहाँ अपने सही डिटेल्स भरें और अपनी जमीन की पूरी जानकारी प्राप्त करें.
Read Also How to contact and reach out to the Chief Minister of Himachal Pradesh?