Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी *Himachal Pradesh*

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

 Obtain Birth Certificate in Himachal Pradesh | edistrict.hp.gov.in | Check Status @http://edistrict.hp.gov.in/ |

आज के समय में कोई भी काम बेहद आसान हो गया है. क्योंकि आज का दौर टेक्नोलॉजी ( Technology ) से भरा पड़ा है. यानि आज हम कोई भी काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. चाहे वो कोई भी काम हो ( किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हुआ हो ) हम इन्टरनेट की मदद से सब कम घर पर ही कर सकते हैं. आज हम आपको बतायेंगे हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र (Himachal Pradesh Birth Certificate)  ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ? इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे.

हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र क्या है? ( What is Himachal Pradesh Birth Certificate )

जन्म प्रमाण पत्र सभी के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी है और आपने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो  राज्य सरकार ( State government ) द्वारा शुरु किए गए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से Himachal Pradesh Birth Certificate बनवाए. क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र मुख्य दस्तावेज ( Main document ) और जरूरी दस्तावेज है. Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है. यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है.

Himachal Pradesh Birth Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज

हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपके पास नीचे दिए गये डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरूरी है.

  1. जन्म स्थान (जहां बच्चा पैदा हुआ था) के बारे में सबूत
  2. माता – पिता का पहचान पत्र ( Parent’s identity proof )
  3. माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र ( Marriage certificate of the parent )
  4. एचओएफ / ग्राम प्रधान / अस्पताल निर्वहन पर्ची.

Check Also Bhulekh Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश Birth Certificate के लिए योग्यता ( Eligibility )

यदि आप हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो उसका जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ होना अनिवार्य है.

हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए कितनी फीस लगेगी?

  • अगर जन्म होने के 21 दिनों के अंदर Birth Certificate के लिए आवेदन करते है कोई फीस नहीं लगती.
  • यदि जन्म होने के 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैं तो 2 रूपये का भुगतान करना होता है.
  • जन्म होने के 30 दिनों या फिर 1 वर्ष के अंदर Birth Certificate के लिए आवेदन करते है तो 5 रूपये का भुगतान करना होता है.
  • लेकिन जन्म होने के 1 वर्ष के अंदर भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं करते है तो आपको 10 रूपये का भुगतान करना होगा.

Himachal Pradesh Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Online Application Procedure

  • सबसे पहले आपको Himachal Pradesh Birth Certificate के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

edistrict.hp.gov.in

Sheetal | SarkariNiti
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको List of Services पर क्लिक करना है.
  • List of Services पर क्लिक करने के बाद आपको Panchayati Raj Department/Urban Development Department पर क्लिक करने है.
Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी. इस लिस्ट में से आपको Birth Registration and Certificate के सामने Apply पर क्लिक करना है.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपसे पूछी गई जानकारी डालनी है और Submit पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण पत्र खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा.

हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र की स्थिति की जाँच ( Track Application status )

  • Himachal Pradesh Birth Certificate की स्थिति की जांच के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

edistrict.hp.gov.in

Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आपको Track Application Online के ओप्तुओं पर क्लिक करना है.
  • Track Application Online क्लिक करने के बाद आवेदन संख्या दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करें.
Sheetal | SarkariNiti
  • इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र की वैधता (Validity of Birth Certificate )

जन्म प्रमाण पत्र पूरे जीवनकाल के लिए मान्य है. इसलिए जन्म प्रमाण पत्र  नवीकरण ( renewal )  कोई आवश्यकता नहीं है

 

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment