Jharbhoomi Land Record Jharkhand | Online Land Record Jharkhand | Jharbhoomi Online Khatian | Jharkhand Land Record Jamabandi Kasara Khata Online In Hindi | Jharbhoomi Adhikar Abhilekh | jharbhoomi.nic.in | Check Status @ https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/ | Jharkhand Online Khasra Khatauni Copy |
राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार में झारखंड अपना खाता भूलेख ( Apna Khata Land Record ) ऑनलाइन वेबसाइट चलाई है. इस वेबसाइट के चलाने का मुख्य उद्देश्य झारखंड के भूमि रिकॉर्ड को कम्प्युकृत ( Computerized ) करना है और भू अभिलेख की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना है. इस वेबसाइट ( Apna Khata ) को झारखंड की सभी तहसीलों में लागू कर दिया गया है. भूलेख दो शब्दों से मिलकर बना है पहला भू और दूसरा लेख. यानी भू + लेख. भू का अर्थ भूमि और लेख का अर्थ लेखन/कागजी लिखवाई है.
भुलेख को हर प्रदेश में विभिन्न नामों से जाना जाता है. जैसे bhulekh, Records of Rights, भू अभिलेख, Bhoomi -अभिलेख, भूकर अभिलेख,जमाबंदी नक़ल, खतियान/मौजा, भूमि का ब्यौरा, जमीन के कागजात, जमीन का नक्शा, खेत के कागजात, खेत का नक्शा खाता खातून पट्टा आदि. पहले ये सब जानकारी पटवारी या तहसीलदार के पास मिलती थी. लेकिन अब अपना खाता पोर्टल के तहत हम अपनी जमीन की पूरी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.
हालांकि भूमि से जुड़े सभी रिकार्ड्स Department Of Revenue Land Reforms या Bhoomi संसाधन विभाग Land resource department के पास होते हैं. अब जमाने के साथ – साथ ये सब चींजें भी Digital हो रही हैं. भारत सरकार ( Indian Government ) के Digital India मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकारें भी अब जमीन के सभी प्रकार के रिकार्ड्स को ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है. अब bhulekh khata khasra nakal या khasra khatauni Land Mutation Online जानना बहुत ही आसान हो गया है.
Read Also Ladli Yojana Jharkhand | Mukhyamantri Ladli Laxmi Yojana Jharkhand
झारखंड Apna Khata के लाभ ( Benefit )
- आप अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं जैसे भू अभिलेख, खसरा/खतौनी, जमाबंदी नकल आदि.
- Jharkhand अपना खाता ( Apna Khata ) वेबसाइट के जरिये भूमि के सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं.
- इस पोर्टल के तहत आपको पटवार खाने या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
- Apna Khata योजना से कालाबाजारी में भी रोकथाम और समय की बचत होगी.
- Bank से लोन लेने में सहायक.
Jharkhand Online Khatian के उपयोग ( Uses )
Jharkhand अपना खाता बहुत से सरकारी और गैर सरकारी कामों में काम आता है. जानिए किन-किन सेवाओं में आपको अपना खतियान देना जरुरी है.
- जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate )
- आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
- स्थानीय निवासी/आवासीय प्रमाण पत्र ( Residential Certificate)
- साथ जमीन से सम्बंधित कार्यों में, जैसे कि Mutation और बाकि के कार्य जिसमें आप अपने जमीन का दावा करते हैं उसमें काम आता है.
- भूमि के विभाजन के समय.
ऐसे बहुत से कानूनी काम हैं जिनमें Land Record काम आता है. जी हाँ ऐसे बहुत सी सेवाएं हैं, जिसमें अगर आप अपना खतियान नहीं देते हैं तो आपका काम नहीं बनेगा. अगर आप अपना आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं आपको अपना लैंड रिकॉर्ड देना पड़ेगा. इसके अलावा भी ऐसी बहुत सी जगह हैं जहाँ आपको अपना Land Record देना जरुरी होता है. इतना ही नहीं इसका उयोग सरकारी नौकरी पाने में भी जरूरी है. क्योंकि अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो आपको अपने लैंड रेसोर्ड की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बिना खतियान के आपका उपर्युक्त प्रमाण पत्र ( Aforesaid certificate ) नहीं बनेगा और जब-तक आपका आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनता है. तब तक आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती.
Read Also Jharkhand Complaint Registration
झारखंड Online Website से खतियान कैसे निकाले ?
- सबसे पहले आपको झारखंड भू अभिलेख ( अपना खाता ) जमाबंदी खसरा/खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद आपके सामने Department Of Revenue Land Reforms का पेज ओपन होगा.
- उसके बाद आपको खाता एवं रजिस्टर II देखें के आप्शन पर क्लिक करना है. यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New webpage ओपन होगा जिसमे आपको अपनी जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी ( details ) डालनी होगी.
- इसमें आपको सबसे पहले खतियान आप्शन, जिला, अंचल, हल्का, मौजा, खाता नंबर और जमीन का क़िस्म डालना है और उसके बाद नीचे दिए गये खतियान बटन पर क्लिक करना है.
- खतियान बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपके खाता का अधिकार अभिलेख यानी आपके लैंड रिकॉर्ड की पूरी जानकारी होगी.
- इस अधिकार अभिलेख में आपको plot, चौहदी, जमीन का क़िस्म, जमाबंदी नकल मिजान और लगान, जैसे और भी इनफार्मेशन आपको मिल जाएंगे.
- आप इस रिकॉर्ड का का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. जो भविष्य में आपके बहुत काम आएगा.
Jharkhand अपना खाता जमाबंदी नकल ( Settlement ) खसरा/खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें ?
- आपको Rajasva Nibandhan Evam Bhoomi Sudhar Vibhag की Official Website को ओपन करना होगा. जिसके बाद आपके सामने Department Of Revenue Land Reforms का पेज ओपन होगा.
- इसके बाद आपको अपना खाता के आप्शन पर क्लिक करना है.
- यहाँ क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना जिला, तहसील और गाँव आदि चुनना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी जमीन की पूरी जानकारी भरनी है जिसमें आपको खाता नंबर, खसरा/खतौनी नंबर भरना होगा.
- अब सबमिट के आप्शन पर क्लिक करें.
- Submit करने के बाद आपके सामने आपकी जुड़ी हर जानकारी होगी. इस जानकारी का प्रिंट आउट निकालकर संभाल कर रख लें.
Jharkhand भू नक्शा ( Bhu Naksha ) ऑनलाइन कैसे देखें ?
झारखंड Apna Khata पोर्टल के द्वारा भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के बाद आप अपनी जमीन का नक्शा भी ऑनलाइन देख सकते हैं. इस वेबसाइट की वजह से आप अपने खेत और अन्य सार्वजनिक स्थलों का ऑनलाइन नक्शा ( Map ) देख सकते है. आपको अपना खाता में खसरा डिटेल्स, प्लाट नंबर, सड़क, नदी, नालों इत्यादि की जानकारी आसानी से मिल जायेगी. आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
- झारखंड का भू नक्शा देखने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा.
- यहाँ आपको अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी भरनी है.
- अब आपके सामने आपकी जमीन का भू नक्शा आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
झारखंड दाखिला खारीज की जांच कैसे करें ?
- आपको झारखंड अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका लिंक हम आपको दे रहे हैं इससे आप सीधे इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपका जिला,नाम और प्रवेश करें पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने दाखिला खारिज की पूरी जानकारी है.
Read Also Bhimrao Ambedkar Awas Yojana