Gujarat Land Record Online | anyror.gujarat.gov.in | Check Status @ https://anyror.gujarat.gov.in/ Gujarat Khasra Khatauni In Hindi | Gujarat Land Records Information System | Gujarat Land Records Department |
भारत सरकार के Digital India मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकारें भी अब जमीन के सभी प्रकार के रिकार्ड्स को ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है. गुजरात सरकार ने अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए एक पोर्टल जारी किया है जिसके जरिये वहां के नागरिक अपने भूमि से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं. गुजरात रेवेनुए डिपार्टमेंट ने अन्य्रोर एनीवेयर ( Any ROR @ Anywhere ) नाम से लैंड रिकॉर्ड की website बनाई है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही ये सब जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
भूलेख किसे कहते हैं ?
Bhulekh दो शब्दों से मिलकर बना है पहला भू और दूसरा लेख. यानी भू + लेख. भू का अर्थ भूमि और लेख का अर्थ लेखन/कागजी लिखवाई है. Bhulekh को हर प्रदेश में विभिन्न नामों से जाना जाता है. जैसे bhulekh, Records of Rights, भू अभिलेख, Bhoomi -अभिलेख, भूकर अभिलेख,जमाबंदी नक़ल, खतियान/मौजा, भूमि का ब्यौरा, जमीन के कागजात, जमीन का नक्शा, खेत के कागजात, खेत का नक्शा खाता खातून पट्टा आदि.
यदि जमीन की रजिस्ट्री करानी हो, उस पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ लेना हो खसरा-खतौनी की आवश्यकता पड़ती है. khasra khatauni जमीन के वो Documents हैं जो न सिर्फ कई योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक हैं बल्कि आपकी जमीन पर आपके मालिकाना हक का भी सबूत होती हैं. लेकिन आमतौर पर khasra khatauni लेने के लिए लोगों को बहुत परेशान होना पड़ता है. मगर अब इन सब चीजों से छुटकारा मिल चूका है.
गुजरात Bhulekh पोर्टल ( Gujarat Online Land Record )
क्या आप जानते है की अन्य्रोर एनीवेयर क्या है? Revenue Department के तहत Gujarat सरकार ने एक ऑनलाइन वेबसाइट चलाई है. इस वेबसाइट के चलाने का मुख्य उद्देश्य गुजरात के भूमि रिकॉर्ड को कम्प्युकृत ( Computerized ) करना है और भूलेख की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना है. इस पोर्टल को Gujarat की सभी तहसीलों में लागू कर दिया गया है. गुजरात सरकार ने इस वेबसाइट को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर ( National Informatics Center ) ने बनाया है.
Also Read About Digital Gujarat Portal
Any ROR @ Anywhere वेबसाइट पर रूरल ( Rural ) और अर्बन ( Urban ) दोनों की भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध है. अगर आप ग्रामीण इलाके की जमीन के बारे में जानकारी चाहते है तो View Land Record – Rural पर क्लिक करें. वहीँ अगर आप गुजरात की शहरी जगह की जमीन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो View Land Record – Urban पर क्लिक करें.
Gujarat Land Record Online के लाभ ( Benefit )
- इस पोर्टल के तहत आप अपनी भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं.
- रिश्वतखोरी कम होगी और समय की भी बचत होगी.
- Any ROR @ Anywhere वेबसाइट में भूमि की जानकारी डालकर आप अपनी जमीन के बारे में सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
- पटवार खाने या तहसील के चक्कर बार – बार नहीं काटने होंगे.
- इस वेबसाइट के माध्यम से आप गुजरात में खतौनी या भूमि मानचित्र आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करेंगे.
गुजरात Land Record ke उपयोग ( Uses )
Gujarat Online Land Record बहुत ही सरकारी कामों में काम आता है जिनके बारे में शायद सभी को जानकारी नहीं है. बता दें कि ऐसे बहुत से सरकारी और गैर सरकारी काम है जिनमें लैंड रिकॉर्ड काम आता है. बता दें कि अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो आपको अपने लैंड रेसोर्ड की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बिना Land Record के आपका उपर्युक्त प्रमाण पत्र नहीं बनेगा और जब-तक आपका आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनता है.
तब तक आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती. नीचे हम आपको कुछ सरकारी सेवाओं के बारे में बता रहे हैं जिनमे लैंड रिकॉर्ड की आवश्यकता पड़ती है. इनके अलावा कुछ ऐसे कामों के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं जिनमें लैंड रिकॉर्ड काम आता है.
- आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
- जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate )
- स्थानीय निवासी/आवासीय प्रमाण पत्र ( Residential Certificate)
- भूमि के विभाजन के समय.
- जमीन से सम्बंधित कार्यों में.
- बैंक से लोन लेने में सहायक.
Also Read, Gujarat iPDS
Any ROR @ Anywhere पर नीचे दी गई किसी भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं
- पुरानी स्कैन किए गए वीएफ 6 प्रवेश विवरण
- वीएफ 7 सर्वेक्षण विवरण
- वीएफ 8 ए खट्टा विवरण
- वीएफ 6 प्रवेश विवरण
- 135 डी म्यूटेशन के लिए नोटिस
- नई सर्वेक्षण नं पुराने प्रख्यापित गांव के लिए
Gujarat खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें ? How to Check Khasra Khatauni In Gujarat ?
- सबसे पहले आपको Any ROR @ Anywhere की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको 2 आप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको जिस प्रकार की जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करना है. हम यहाँ View Land Record – Rural पर क्लिक कर रहे हैं.
- व्यू लैंड रिकॉर्ड रूरल पर क्लिक करने के बाद अगला Page ओपन होगा जिसमें आपको जिला, तालुका, गांव, खाता संख्या / प्रविष्टि संख्या / सर्वेक्षण संख्या / पुराना सर्वेक्षण संख्या आदि जानकारी भरनी है.
- अब Get Detail के option पर click करें.
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपका भूमि रिकॉर्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसका आप प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं.
Read This Article In English