Gujarat

गुजरात जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी | Gujarat

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

Gujarat Birth Certificate | Application Form of Gujarat Birth Certificate | www.rmc.gov.in | Check  Status @ http://www.rmc.gov.in/rmcwebsite/default.aspx |

आज हम आपको बतायेंगे गुजरात जन्म प्रमाण पत्र (Gujarat Birth Certificate)  ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ? इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे. वैसे अभी आज के समय में हर काम आसान हो गया है.  क्योंकि आज का दौर टेक्नोलॉजी ( Technology ) से भरा पड़ा है. यानि आज हम कोई भी काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं.

गुजरात जन्म प्रमाण पत्र क्या है? ( What is Gujarat Birth Certificate )

जन्म प्रमाण पत्र मुख्य दस्तावेज ( Main document ) और जरूरी दस्तावेज है. Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है. यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है.

Check Also Digital Gujarat Portal 

Gujarat Birth Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज ( Required Documents )

  1. जन्म स्थान (जहां बच्चा पैदा हुआ था) के बारे में सबूत
  2. माता – पिता का पहचान पत्र ( Parent’s identity proof )
  3. माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र ( Marriage certificate of the parent )
  4. एचओएफ / ग्राम प्रधान / अस्पताल निर्वहन पर्ची
  5. अगर बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है तो हॉस्पिटल से प्राप्त डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है.

Must Read गुजरात निवास/अधिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी

गुजरात जन्म प्रमाण पत्र के लाभ ( Benefit )

  • स्कूल में दाखिला हेतु
  • मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • राशन कार्ड , पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन योजना के आवेदन हेतु काम आता है
  • अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो आप सरकार द्वारा चलाई गई अन्य Sarkari Yojana का भी लाभ उठा सकते हैं.

Gujarat Birth Certificate के लिए योग्यता ( Eligibility )

यदि आप गुजरात जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो उसका जन्म गुजरात में हुआ होना अनिवार्य है.

गुजरात Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Online Application Procedure

  • सबसे पहले गुजरात प्रमाण पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

www.rmc.gov.in

Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आपको Birth Certificate के उपर क्लिक करना है, इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपसे पूछी गई जानकारी भरनी है लेकिन ध्यान रहे आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही होनी चाहिए.
Sheetal | SarkariNiti
  • इस तरह आप अपना जन्म प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप गुजरात प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं और उसे भरकर अपने पास के तहलसील / उप-तहसील कार्यालय में जमा करना होगा.

यहाँ से करे आवेदन फॉर्म डाउनलोड

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment