Gujarat

गुजरात निवास/अधिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी – Gujarat Domicile

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

आज हम आपको बतायेंगे कि गुजरात निवास प्रमाण पत्र ( Gujarat Domicile Certificate ) कैसे बनवाया जाता है ? इसकी उपयोगिया ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे. साथ ही आज हम आपको ये बतायेंगे कि अप निवास प्रमाण पत्र के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

 Gujarat निवास/अधिवास प्रमाण पत्र क्या है? – What Is Domicile Certificate

Domicile Certificate एक सरकारी मुख्य दस्तावेज है. निवास प्रमाण पत्र या Resident Certificate किसी भी राज्य के नागरिकों के निवास को दर्शाता है. ये किसी भी व्यक्ति के स्थाई निवास का प्रमाण पत्र है. साथ ही Domicile Certificate ये भी सिद्ध करता है कि कोई भी व्यक्ति कितने वर्षों से किस राज्य में रह रहा है.  बता दें कि Gujarat निवास प्रमाण पत्र बनाना बहुत ही सरल हो गया है. इसे बनवाने के लिए आपको किसी भी सरकारी ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

साथ ही जिस राज्य में किसी नौकरी के लिए वहीं के निवासियों की शर्त हो, तो उस स्थिति में रिहायशी प्रमाण पत्र जरूरी होता है. गुजरात सरकार ने अपने नागरिकों के लिए बहुत सी ऑनलाइन सेवाएं चलाई है. पहले किसी भी प्रकार के Documents को बनवाने या जानकारी लेने के तहसील या नगर निगम कार्यालय जाना पड़ता था. लेकिन अब आप  Government of Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन सेवा की प्रक्रिया नागरिकों के लिए काफी सफल सिद्ध हो रही है.

गुजरात Domicile Certificate के लाभ ( Benefit )

  • राज्य सरकारों के द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थाओ ( Schools, colleges and other educational institutions )में दाखिला लेने के लिए Domicile Certificate आवश्यक है.
  • सरकारी नौकरियो में स्थाई निवास के प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग होता है.

Gujarat निवास प्रमाण पत्र के लिए योग्यता ( Eligiblity )

गुजरात क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, साथ ही Applicant का  permanent घर यहाँ होना चाहिए या कम से कम 15 वर्षों स्थाई निवासी होना बहुत जरूरी है.

जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • पेन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राविंग लाइसेंस/पहचान पत्र/गुजरात राशन कार्ड 
  • जल बिल/बिजली बिल/ संपत्ति कर रशीद.

गुजरात निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? (How to Apply for Domicile in Gujarat )

  • Applicant सबसे पहले Gujarat की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

www.digitalgujarat.gov.in इस साइट के बारे में यहाँ पड़े

 Sheetal | SarkariNiti
  • अगर आप पहले से इस वेबसाइट के साथ पंजीकृत नहीं हैं, तो पहले आप इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर ( Register ) करें.
  • Register होने के बाद Revenue आप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अधिक प्रमाण पत्र ( More ) पर क्लिक करें, यहाँ आपको बहुत से प्रमाण पत्र मिलेंगे.
Sheetal | SarkariNiti
  • फिर Domicile Certificate  पर क्लिक करें.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करें. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करें.
Sheetal | SarkariNiti
  • अब यहाँ पूछी गई जानकारी डालें और नीचे दिए गये कोड को भरें और लॉग इन करें.
Sheetal | SarkariNiti
  • अब Continue बटन पर क्लिक करें.
Sheetal | SarkariNiti
  • अब आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना विवरण डालना है. प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए अपडेट प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें और फिर Next बटन पर क्लिक करें.
Sheetal | SarkariNiti
  • यहाँ आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको जानकारी जैसे जन्म तिथि, एनी राज्य विवरण, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, स्कूल का नाम, एलसी नंबर, स्कूल जीआर संख्या आदि डालना है.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आपको निवास का प्रमाण, पहचानप्रमाण, पासपोर्ट फोटो और बाकी पूछी गई जानकारी भरें.
Sheetal | SarkariNiti
Sheetal | SarkariNiti
  • अब आपको Upload पर क्लिक करना है और उसके बाद Submit करें.
  • अब आपके सामने आपकी सारी जानकारी मौजूद है.

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment