Delhi

दिल्ली जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की जानकारी *Delhi*

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

Birth Certificate Online Delhi NDMC | Status | Download | www.mcdonline.gov.in | Check Status @ http://www.mcdonline.gov.in/ |

जन्म प्रमाण पत्र शिशु के जन्म के बाद जारी किया जाता है. इस डाक्यूमेंट्स में शिशु का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारिख, जन्म स्थान इत्यादि की जानकारी होती है. भारतीय कानून के अनुसार ये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. भारत के कानून के मुताबिक हर जन्‍म/मरण  का पंजीकरण संबंधित राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र की सरकार में 21 दिन अंदर किया जाता है. पहले तो ये सब कराने के लिए हमें तहसील या पंचायत के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ये सब चींजें प्राप्त करना बहुत ही आसान हो चूका है.

अब हमें किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रमाण पत्र लेना हो तो हमें तहसील या पंचायत के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. बल्कि हर राज्य की सरकार ने वहां के लोगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई है. लेकिन आज भी ऐसे लोग हैं जिन्हें ये सब जानकारी नहीं है, अगर है भी तो वो ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा का लाभ उठाना नहीं जानते हैं. आज हम आपको बतायेंगे दिल्ली जन्म प्रमाण पत्र ( Delhi Birth Certificate) ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ?

इसकी उपयोगिता ( Uses ) और लाभ (Benefit ) क्या है? साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी विधि बतायेंगे. वैसे भी आज का समय बदल गया है आज हर काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं. चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हुआ हो, हम इन्टरनेट के माध्यम से सभी काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और Delhi Birth Certificate बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए Government of Delhi ने ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान की है.  इसके लिए आप दिल्ल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Must Read Delhi Domicile Certificate, edistrict Delhi, Domicile Status

Delhi जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? ( What is Delhi Birth Certificate)

Birth Certificate सभी के लिए बहुत जरूरी होता है. हर राज्य में राज्य सरकार ने ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल शुरू किये हुए हैं.अब आप जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही बना सकते हैं. Birth Certificate एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो आपके सरकारी और गैर सरकारी कामों में काम आता है. साथ ही Birth Certificate आपकी पहचान को दर्शाता है. यदि आपके पास Birth Certificate है तो आप भारत सरकार की सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. Birth Certificate नगर पालिका, नगर पंचायत या नगर निगम कार्यालय से जारी किया जाता है.

दिल्ली Birth Certificate Required Document

  • शपथ पत्र
  • जन्म सुचना प्रपत्र ( Birth notice form )
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, यदि कोई हो, तो जन्म तिथि दिखा रहा है
  • माता – पिता का पहचान पत्र ( Parent’s identity proof )
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने वाले सभी दस्तावेज.

Delhi Birth Certificate के लाभ ( Benefit )

किसी भी राज्य के नगरिक के लिए जन्म प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट है. जन्म प्रमाण पत्र की हमें बहुत से कामों में जरूरत पड़ती है चाहे वो सरकारी हो या चाहे फिर वो गैर सरकारी काम हो.

  • स्कूल में ऐडमिशन हेतु
  • मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए
  • निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • राशन कार्ड , पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, पेंशन योजना के आवेदन हेतु काम आता है
  • Birth Certificate के माध्यम से आप सरकार द्वारा चलाई गई Sarkari Yojana का भी लाभ उठा सकते हैं.

दिल्ली प्रमाण पत्र के लिए पात्रता ( Eligibility  )

अगर आप Delhi Birth Certificate बनवाना चाहते हैं तो आप दिल्ली के रहने वाले होने चाहिए. तभी आप इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Delhi Birth Certificate के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारी

  • माँ का नाम, पिता, आयु और व्यवसाय का नाम
  • जन्म तिथि और बच्चे का लिंग
  • जन्म के समय आवासीय पता
  • जन्म का स्थान ( अस्पताल या अन्य स्थान का पता और नाम )
  • नर्सिंग होम एंड एड्रेस का नाम
  • घर और पता पर

Delhi जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Online Application Procedure

  • Applicant सबसे पहले दिल्ली की अधिकारिक वेबसाइट ( Official Website ) पर जाएँ.

www.mcdonline.gov.in

  • यहाँ आपको अपनी नगर निगम ( यहाँ हमने East Delhi Municipal Corporation चुना है) के ऊपर क्लिक करना है.
  • Municipal Corporation के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. यहाँ आपको Online Service पर क्लिक करना है.
  • Online Service पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Birth and Death Registrations by Empanelled Institution क्लिक करना होगा.
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है अगर आप Registered user है.
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सही जानकारी भरनी है.
  • इस तरह से आप Delhi Birth Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Official Website –   www.mcdonline.gov.in

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment