Yojana

बिहार भू अभिलेख जमाबंदी खतियान खसरा/खतौनी की ऑनलाइन जानकारी

Mukesh Jindal
Written by Mukesh Jindal

Bihar Land Record Jamabandi Kasara Khata Online In Hindi |Land Records Bihar Government | Land Registration Records Bihar | Bihar Bhumi Naksha | Bihar Land Mutation Online | lrc.bih.nic.in | Check Status @http://lrc.bih.nic.in/

प्रदेशभर के लाखों किसानों की खाता-खसरा और भूमि के नक्शे डिजिटलाइजेशन Digitization/Computerized का काम जिलों सहित लगभग पूरा हो गया है. राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग ( Department Of Revenue Land Reforms) बिहार सरकार में बिहार अपना खाता भुलेख ( Apna Khata Land Record ) ऑनलाइन वेबसाइट चलाई है. इस वेबसाइट के चलाने का मुख्य उद्देश्य बिहार के भिमी रिकॉर्ड को कम्प्युकृत ( Computerized ) करना है और भू अभिलेख की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना है. इस वेबसाइट ( Apna Khata ) को बिहार की सभी तहसीलों में लागू कर दिया गया है.

अपनी जमीन की ऑनलाइन जानकारी या संबंधित मौजा के सभी खातों को नामानुसार देखने के लिए हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. भूलेख दो शब्दों से मिलकर बना है पहला भू और दूसरा लेख. यानी भू + लेख. भू का अर्थ भूमि और लेख का अर्थ लेखन/कागजी लिखवाई है.  भुलेख को अलग -अलग जगह विभिन्न नामों से जाना जाता है. जैसे bhulekh, Records of Rights, भू अभिलेख, Bhoomi -अभिलेख, भूकर अभिलेख,जमाबंदी नक़ल, खतियान/मौजा, भूमि का ब्यौरा, जमीन के कागजात, जमीन का नक्शा, खेत के कागजात, खेत का नक्शा खाता खातून पट्टा आदि.

पहले हमें ये सब जानकारी पटवारी या तहसीलदार के पास मिलती थी. लेकिन अब अपना खाता पोर्टल के तहत हम अपनी जमीन की पूरी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि भूमि से जुड़े सभी रिकार्ड्स Department Of Revenue Land Reforms या Bhoomi संसाधन विभाग Land resource department के पास होते हैं. अब जमाने के साथ – साथ ये सब चींजें भी Digital हो रही हैं.  भारत सरकार ( Indian Government ) के डिजिटल भारत ( Digital India ) मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकारें भी अब जमीन के सभी प्रकार के रिकार्ड्स को ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है. अब bhulekh khata khasra nakal या khasra khatauni Land Mutation Online जानना बहुत ही आसान हो गया है.

Read Also नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी संपर्क करने के लिए सारी जानकारी यहाँ से ले

Bihar Apna Khata के लाभ ( Benefit )

  • बिहार अपना खाता ( Apna Khata ) वेबसाइट के जरिये भूमि के सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं.
  • इसमें आप अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं.
  • आपको बार – बार पटवार खाने या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • कालाबाजारी में भी रोकथाम और समय की बचत होगी.
  • भूमि के विभाजन के समय भी Land Record आपके बहुत काम आता है.
  • लैंड रिकॉर्ड के सही डाक्यूमेंट्स ( Documents ) आपको बैंक से लोन लेने में भी सहायक होते हैं. क्योंकि बैंक ( Bank ) जमीन के कागजात सिक्यूरिटी ( Security ) के तौर पर अपने पास रखती है.
  • Mutation ( उत्परिवर्तन ) की स्थिति की जांच के समय में लैंड रिकॉर्ड काम आता है.
  • क़ानूनी कामों में भी Land Record आपके काम आएगा.

नोट :- ऐसे बहुत से कानूनी काम हैं जिनमें लैंड रिकॉर्ड काम आता है. 

 बिहार अपना खाता Online Website से खाता खसरा/खतौनी जमाबंदी नक़ल( Settlement ) कैसे निकाले ?

  • सबसे पहले आपको बिहार भू अभिलेख ( अपना खाता ) जमाबंदी खसरा/खतौनी की आधाकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद आपके सामने Department Of Revenue Land Reforms का पेज ओपन होगा.

lrc.bih.nic.in 

  • यहाँ अपना जिला ( District ) का नाम चुनें. उसके बाद अगला पेज ओपन होगा जिसमें आपको तहसील का नाम चुनना होगा.
  • अब यहाँ आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको जिला, अनुमंडल, अंचल, मौजा का नाम चुनें जैसी सारी जानकारी भरनी है.

नोट : आप यहाँ मौजे का चयन दो तरीके से कर सकते हैं.

पहला तरीका

  • सभी मौजों के नाम में से अपने मौजे का नाम चुनें. हालांकि आप मुआजा को जल्दी देखना चाहते हैं तो Keyboard पर मौजे के नाम का पहला अक्षर चुने.

दूसरा तरीका

  • मौजों के सभी खातों को देखें .

*खाता संख्या से देखें
*खाताधारी के नाम से देखें.

  • यहाँ आपको सब जानकारी भरने के बाद खाता देखें पर क्लिक करना होगा. अब यहाँ आपको खाता संख्या, नाम, खसरा/खतौनी से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी.
  • इसके बाद आपको अपने अभिलेख वाले Column में देखें के ऊपर क्लिक करना है. यहाँ क्लिक करने के बाद आपकी जमीन की पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी.
Sheetal | SarkariNiti
  • इसके बाद आप अपने अभिलेख का अवलोकन प्रिंट ले सकते हैं जो भविष्य में आपके बहुत काम आएगा.

Bihar भू नक्शा ( Bhu Naksha ) ऑनलाइन कैसे देखें ?

बिहार सरकार के द्वारा भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के बाद अब आप अपनी जमीन का नक्शा भी ऑनलाइन देख सकते हैं. इस वेबसाइट की वजह से आप अपने खेत और अन्य सार्वजनिक स्थलों का ऑनलाइन नक्शा ( Map ) देख सकते है. आपको अपना खाता में खसरा डिटेल्स, प्लाट नंबर, सड़क, नदी, नालों इत्यादि की जानकारी आसानी से मिल जायेगी. आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

  • आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ( Department Of Revenue Land Reforms )  की Official Website को ओपन करना होगा. जिसके बाद आपके सामने राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग का पेज ओपन होगा.

lrc.bih.nic.in

  • यहाँ आपको BhuNaksha पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अंचल और गाँव को चुने और Next बटन पर क्लिक करें. क्यूंकि ऐसा करने से आप चुने हुए क्षेत्र का नक्शा देख सकते हैं.
  • हालांकि आप खसरा/प्लाट नंबर डाल कर आप अपने खेत या प्लाट को खोज सकते है.
  • अब आपको आपकी जमीन की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसमें खाता संख्या, खसरा संख्या, क्षेत्रफल और खातेदार का नाम होगा.
  • यदि आपके द्वारा डाली गई सारी जानकारी सही है तो आप अपना खाता आसानी से देख सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

About the author

Mukesh Jindal

Mukesh Jindal

My name is Mukesh Jindal, and I am from New Delhi, India. I am an engineer by profession. I am employed by an IT company in which I work. My topics of interest include technology, mobile, and apps.

Leave a Comment